Sunday, November 1, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 46 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 46 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


12 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 का 12 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा बगीचें के पास और पुरानी कलाली के सामनें परदेशीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 26 आदर्श बिजासन नगर निवासी अंकित पंवार उर्फ सरदार और 11/9 परदेशीपुरा निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2730 रुप्यें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चिराढ मोहल्ला भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अजय पिता राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया पांदा रोड नहर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, क्रिश्चिन कालेज परिसर छोटी ग्वालटोली निवासी मल्लेबाईना वैंकटप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2750 रूपयें कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार के घर के बाडा ग्राम मुरादपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मुरादपुरा निवासी राजकुमार कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15000 रुप्यें कीमत की 27 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जामोदी रोड बलराम गुमटी के पास झाडी मे ग्राम सिलोसिंध इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सिलोसिंध निवासी बलराम कीर कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रुप्यें कीमत की 32 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द एक्रोपोलिस स्कुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जोशी गुराडिया निवासी अजय पिता रामपाल कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुप्यें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर गड्डे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, जय मातादी मंदिर के पास देवी इंद्रानगर निवासी अर्जुन वास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया। 

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी चैराहा के पास मालविय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 26 स्वर्ण बाग कालोनी निवासी भैय्यु उर्फ जुल्फाकर पिता मो अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर नेमावर रोड रेणुका माता मंदिर के सामने थाना खुडैल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, बढिया किमा खुडेल निवासी नरेंद्र पिता गुलाबसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


1 comment:

  1. What Is Social Media Optimization (SMO)?

    WHY DIGITAL MARKETING IS IMPORTANT FOR SMALL BUSINESS?

    Thanks for sharing this article, it was excellent and very informative. It's really very useful for all the users. I found a lot of informative stuff in your article. Keep it up.

    ReplyDelete