Saturday, October 31, 2020

· IPL का सट्टा खिलाने वाला एक सटोरिया, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे

 

·        आरोपी के कब्जे से 03 मोबाइल फोन एवं एक लेपटॉप  सहित 6,07,200 रुपये की नगदी बरामद।

 

·        आरोपी के विरुद्ध पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4  एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

 

इंदौर-31 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग मल्हारगंज श्री जयन्त राठौर द्वारा क्षेत्र में जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

            इसी अनुक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित मकान नंबर 125 अंजनी नगर इन्दौर पर एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा हैं। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी अमित जैन पिता जम्भूप्रसाद जैन उम्र 42 वर्ष निवासी अंजनी नगर इंदौर को पकड़ा जिसके पास से आईपीएल क्रिकेट मैच के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले,साथ ही साथ 03 मोबाइल  व एक लेपटॉप सहित सट्टे के 6,07,200/- रुपये नगद बरामद हुए।  उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध  अपराध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उप निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, उप निरीक्षक आलोक राघव, आरक्षक कृष्णा पटेल, आरक्षक दीनदयाल शर्मा, आरक्षक पवन पाण्डेय, आरक्षक अरविन्द सिंह तोमर, आर. जितेन्द्र सांखला म.आर. सीमा की अहम भूमिका रही 



No comments:

Post a Comment