Monday, November 2, 2020

दोपहिया वाहन में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में ।

★ आगजनी की घटना के 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।


★ आरोपी द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर नई एक्टीवा गाडी में लगाई थी आग ।


इंदौर - दिनांक  02 नवम्बर 2020- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र अंतर्गत  दिनांक 01.11.2020 को एक एक्टीवा वाहन में अज्ञात आरोपी द्वारा आग लगाये जाने की घटना पर से थाना एरोड्रम इंदौर पर फरियादिया द्वारा रिपोर्ट कराये जाने पर अपराध धारा 435 भा.द.वि. का पंजीबध्द किया जाकर अनुसंधान में लिया गया था । उक्त घटना को गंभीरता से लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन ,अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयन्त राठौर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा को निर्देशित किया गया था ।  


 इसी अनुक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित रुकमणी नगर में जिस अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी की नई एक्टीवा गाडी में आग लगाई गई थी वह छोटा बागड़दा रोड़ पर खड़ा है । सूचना पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी मोनू पिता जितेन्द्र सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी 114 कृष्णबाग कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया । आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ करते पूर्व रंजिश की बात को लेकर फरियादी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उसकी नई एक्टीवा गाडी में आग लगाकर नुकसान करना स्वीकार किया ।





 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उप-निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, उप निरीक्षक आलोक राघव, उप निरीक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक कृष्णा पटेल, आरक्षक दीनदयाल शर्मा, आरक्षक पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर की अहम भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment