Monday, November 2, 2020

चोरी के मोबाइल सहित दो शातिर बदमाश, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्तर में।

 ▪️ रिपेयरिंग की आड मे चोरी के मोबाइलों से पुर्जे निकाल अन्य मोबाइलों मे लगाकर खपाते थे आरोपीगण।


▪️ आरोपियों के पास से मिले संदिग्ध 76 मोबाइल।


इंदौर- दिनांक 02 नवम्बर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पक्षिम श्री महेश चंद जैन द्वारा शहर में लंबित सम्पत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी करने व सूचना संकलन के माध्यम से मोबाईल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशान्त चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा इस दिशा मे कार्यवाही करने हेतु क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।  


इसी अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनाक 01.11.2020 को उप निरी गोकुल अजनेरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि चैईथराम मण्डी मे दो व्यक्ति उम्र करीब 20 -22 साल के चाय की दुकान के सामने घूम रहे है जिनके पास 5-6 मोबाईल है जो बेचने के लिये आपस में बातचीत कर रहे है, उक्त दोनो व्यक्ति संदिग्ध लग रहे है। मुखबिर सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चैईथराम मण्डी पहुँचकर घेराबंदी की तो दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दिखे जिन्हे मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों को मौके से पकड़ा। पूछताछ पर उनके नाम 1. विष्णु पिता अवधेश ओझा उम्र 22 साल निवासी 378 सुरेन्द्र नगर इंदौर थाना एरोड्रम,  2. रवि वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 29 साल निवासी 91/1 आलापुरा थाना रावजी बाजार इंदौर बताये। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर पकडे गये आरोपी विष्णु ओझा के पास से दो मोवाईल जिसमे से एक वीवो कपनी का जिसका IMEI no. 868492033331935 एवं 868492033331927 तथा दूसरा रेडमी कपंनी का स्लेटी रंग का जिसका IMEI no.863045046588274 एवं 863045046588282 मिला तथा रवि वर्मा के पास से तीन मोवाईल जिसमे एक लिनोवो कंपनी का जिसका IMEI no. 861808030164796 एवं 861808030164804 तथा दुसरा मोवाईल सैमसंग कंपनी जिसका IMEI no. 358302092610490ध्1 एवं 3583030926104981 तीसरा मोवाईल सैमसंग कंपनी का जिसका IMEI no. 352093ध्09ध831203ध्5 एवं 352094ध्09ध्831203ध्3 मिलें। दोनो संदिग्धो से इतने मोवाईल रखने के संबध मे पूछताछ करते स्वयं के होना बताया, जिनसे मोबाईल के बिल के संबंध में व मोबाईल के पासवर्ड अथवा पैटर्न लॉक तथा मोवाईल का नम्बर के संबंध में पूछताछ करते जानकारी नहीं होना बताया। जिस पर उक्त मोवाईल संदेहास्पद/चोरी के होने की संभावना होने से धारा 41 (1) (4) 102 (1) सीआरपीसी एवं 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । 

पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि चोरी के मोबाइल के जो पार्टस होते है उनको निकालकर अलग अलग मोबाइलों में जरूरत के हिसाब से बदल देते है जिससे चोरी का मोबाइल का होना पता नही चलता है और पुलिस उसको खोज नही पाती है। पूर्व मे आरोपी को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पहले आई.आम.ई.आई नम्बर चेंज करते थे, लेकिन पुलिस की कार्यवाही के बाद तरीका बदलते हुये मोबाइल के पाटर्स को निकाल कर सौदा करने लगे । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियो के पास से मिलें 76 संदिग्ध मोबाईलों की भी जांच की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक अमृता सोलंकी, उप निरी गोकुल अजनेरिया, वरि.आर. 2958 प्रदीपसिंह बघेल, आरक्षक 3949 रविकांत शर्मा, आरक्षक 870 ऋषिकेश रावत, आर. 302 सतीश, आर.140 संजय चावडा की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment