Saturday, October 10, 2020

· नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार आरोपी, पुलिस थाना राजेन्द्रनगर की गिरफ्त में ।


 

·         आरोपी की गिरफ्तारी पर था 7000 रुपये का इनाम उदघोषित। 

 

इंदौर- दिनांक 9 अक्टूबर 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला संबधी अपराधो मे त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में मुहिम चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं । इसी तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र , पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेश चन्द्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशानिर्देशों में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

पुलिस थाना राजेंद्र नगर के नाबालिक के अपहरण एवं बलात्कार के अपराध क्र . 336/2016 धारा 363,366,376 ( 2 ) ( N ) , 376 D भादवि , 5 ( Ly6 पॉक्सो एक्ट मे आरोपी लखन मेवाड़े पिता हमला उर्फ रुमसिंह भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम नंगावा थाना बेडिया तहसील बडवाह जिला खरगौन द्वारा थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र से नाबालिग बालिका का अपहरण एवं बलात्कार कर वर्ष 2016 से फरार था हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 7000 रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी । उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमती अमृता सोलंकी के निर्देशन में प्र.आर. 1033 हरीश दवे को उक्त आरोपी की पतारसी हेतु रवाना किया गया था । जिसे टीम ने आज दिनांक को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है । जिसे कल दिनांक 10.10.2020 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।

 

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमती अमता सोलंकी, उपनिरीक्षक सुषमा पाटोलिया , प्रधान आरक्षक 1033 हरीश दवे की सराहनीय भूमिका रही ।





No comments:

Post a Comment