★ सन 2015 से धरमपुरी जिला धार के पास एक गांव में साधू
के वेश में झौंपड़ी में रह रहे थे आरोपी दंपत्ति
।
★ अपराध दर्ज होने के बाद चंद दिन में ही चंदन नगर पुलिस ने आरोपियों
को पकड़ा ।
★ कुल
6 आरोपियों में से 4 आरोपी गिरफ्तार दो की तलाश जारी ।
इंदौर-
दिनांक 23 जुलाई2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर
तथा श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर द्वारा चिटफण्ड कंपनियों द्वारा की
जा रही धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं इसी के अंतर्गत श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा चिटफण्ड कंपनियों
के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे उक्त
निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक
अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर को
निर्देशित किया गया था
थाना चंदन नगर पर फरियादी बच्चूसिंह व
ब्रजकिशोर सिंह निवासी आगरा के द्वारा एक चिटफण्ड कंपनी गुरु साँई रियल स्ट्रेट
एंड एलायड लिमिटेड के विरुद्ध धोखाधड़ी संबंधी शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ । जिसमें
चांदमारी ईंटभट्टा धार रोड़ पर स्थित एक कंपनी द्वारा आम नागरिकों व भोलीभाली जनता
व गरीबों को विभिन्न स्कीम के प्रलोभन देकर पैसा जमा करवाया गया व बाद में जब पैसा
देने का वक़्त आया तो कंपनी के लोग जमाकर्ताओं के पैसे लेकर उक्त स्थान से फरार हो
गए ।
उक्त शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के
निर्देशों के पालन में थान चंदन नगर पर दिनांक 14.07.2020 को 6
आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420,34 भादवि व म.प्र. निक्षेपकों के हितों
का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 के अंतर्गत
अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना
प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा एक टीम गठित की गई व आरोपियों की
पतारसी के भरसक प्रयास किये । बाद आरोपियों के मोबाईल नंबर की टॉवर लोकेशन के आधार
पर पतारसी की करते ग्राम बंजारी तहसील धरमपुरी जिला धार टीम रवाना कि गयी जहाँ
ग्राम बंजारी में एक मंदिर पर आरोपी संतोष कुमार देवसत व उसकी पत्नी मुन्नीबाई
साधू के वेश में मिले जिन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद इनकी निशादेही पर
ग्राम गूजरी जिला धार से इनके लड़के आरोपी रोहित देवसत को पकड़ा बाद संतोष के दामाद
आरोपी संजय नायक को ग्राम अहीरखेड़ी गोगांवा से गिरफ्तार कर थाना लाये ।
उक्त चारों आरोपियों से सम्पत्ति
संबंधी, बैंक डिटेल, कंपनी संबंधी व अन्य आरोपियों की
पतारसी के संबंध में पूछताछ जारी है चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर 4
दिन की रिमांड पर लिया गया है आरोपियों से पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह
तोमर, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल, उनि विशाल परिहार प्रआर राकेश सिंह,
प्रआर
राजभान सिंह गौतम, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक पंवार
व आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment