★ आरोपियों ने एक व्यापारी से की थी 01 लाख रुपये गुण्डा टैक्स चुकाने की
माँग, पैसे
ना देने पर अन्जाम भुगतने की दे रहे थे धमकी।
★ व्यापारी ने थाना चन्दनगर में दर्ज कराया था
मामला, आरोपियों
की सरगर्मी से की जा रही थी तलाश।
★ थाना चन्दनगर और क्राइम ब्रांच इंदौर की
संयुक्त कार्यवाही में दबोचे गए आरोपी।
इंदौर
- दिनाँक 24
जुलाई 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर झोन श्री विवेक शर्मा इन्दौर व्दारा शहर मे आपराधिक गतिविधियों
में सक्रिय गुंडो पर अंकुश लगाने तथा उनकी धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपमहानिरीक्षक
इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे सक्रिय गुंडो के
विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया
गया। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज
वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश
दंडोतिया व्दारा क्राईम ब्रांच में एक विशेष टीम का गठन कर शहर में आपराधिक
गतिविधियों में सक्रिय कुख्यात गुंडो की धरपकड करने हेतु लगाया गया है।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि थाना चन्दनगर क्षेत्र में 1.
नानू पिपले पिता
कालूराम पिपले निवासी अमर पैलेस कालोनी अपने साथी 2. राहुल पिता इन्दर सागौरे व 3. राजेश उर्फ कमल निवासी घनगौर नगर
चंदननगर इलाके मे गुंडागर्दी कर आम जनता तथा व्यापारी वर्ग में दहशत पैदा कर रहें
हैं जिन्होंने व्यासनगर कॉलोनी चंदननगर के रहने वाले हरीश पवार पिता जगदीश पवार
नामक व्यापारी से 01
लाख रुपये गुण्डा टैक्स की माँग की है तथा नहीं चुकाने पर उसके संग मारपीट की है।
साथ
ही फरियादी हरीश पवार की शिकायत पर थाना चंदननगर मे उपरोक्त आरोपियों के
विरुध्द अड़ीबाजी व मारपीट करने के
परिपेक्ष्य में अपराध क्रमांक 559/2020 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था जिसमें
आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
थाना क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा जाल बिछाकर
सभी आरोपियों को गुण्डा टैक्स की प्रथम क़िस्त
01
लाख रुपये लेने के लिये फरियादी हरीश के द्वारा बुलावाया गया बाद जैसे ही (1) नानू पिपले पिता कालूराम पिपले निवासी अमर
पैलेस कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर (02) राहुल पिता इन्दर सागौरे उम्र 21 साल निवासी अमर पैलेस कालोनी
राजेन्द्र नगर इन्दौर (3) राजेश उर्फ कमल पिता सुनील वर्मा उम्र 32 साल निवासी घनघोर नगर इंदौर, वसूली की रकम लेने आये, मौके पर घात लगाकर बैठी क्राइम ब्रांच
व् चंदन नगर की टीम ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपी नानू पिपले पिता कालूराम पिपले
वर्तमान मे अमरपैलेस कालोनी मे रहता है तथा पहले थाना चंदननगर क्षेत्र मे रहता था।
उसके उपर थाना चंदननगर मे हत्या, चाकूबाजी, मारपीट, अवैध हथियार जैसे 17
संगीन मुकदमे दर्ज हैं। नानू ने बताया कि
पैसों की तंगी के कारण उसने व्यापारी से वसूली करने का सोचा क्योंकि हरीश
मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता है जिसके पैसों पैसों की अच्छी आमदनी होती थी
तथा चाकुओं से गोदने के भय से वह डरकर पैसा दे देगा ऐसा सोचकर आरोपियों ने
व्यापारी की मारपीट कर उसे धमकाया था।
आरोपी नानू ने बताया की वह पहले अल्पेश चौहान व
पिंटू ठाकुर नामक हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के साथ काम करता था जिस पर पूर्व में
जिलाबदर और रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों
को पकड़ा गया हैं, जिनके
विरुद्ध पुलिस थाना चंदननगर द्वारा
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment