Friday, July 24, 2020

· 09 वर्ष की अबोध अपह्रत बालिका, पुलिस थाना रावजी बाजार की त्वरित कार्यवाही से 18 घंटे के अन्दर बरामद।


·        अपह्रत बच्ची की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी रावजी बाजार सहित तलाश हेतू जुट गया पूरा थाना ।
·        परिवार की जरा सी लापरवाही हो सकती थी एक अत्यंत गंभीर घटना में परिलक्षित।

दिनांक 23.07.2020 को पुलिस थाना रावजी बाजार पर फरियादीया रानी पति मो. शाद उम्र 26 साल नि.69 चम्पाबाग इन्दौर  नें अत्यंत व्यथित व दुखी होकर थाने आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी भतीजी उम्र करीबन 9 वर्ष लगभग दोपहर 12.00 बजे घर से कुछ खाने का सामान खरीदने का कहकर दुकान पर गई थी तब से घर नही लौटी है, परिवार, रिश्तेदारो, मोहल्ले में बहुत तलाश किया पर नही  मिली,जिस पर से थाना प्रभारी सविता चौधरी द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 301/2020 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर  बच्ची के अपहरण कि घटना को गंभीरता से लेते हुये बच्ची के अपहरण की सूचना समस्त वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई ।

            श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ,नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन मे उक्त "अबोध बच्ची के अपहरणकी घटना को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुये  आपदा के शीघ्रता राशि हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
               बच्ची के अपहरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपह्रता बच्ची की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी सविता चौधरी  के नेतृत्व में विभिन्न  टीमों का  गठन  किया । मोके पर पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास,नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दिशेष अग्रवाल के द्वारा गठित टीमो को  विभिन्न टास्क दिये गये ।
                गठित टीमों द्वारा तत्काल परिवार वालों से पूछताछ कर रिश्तेदारो के बारे में जानकारी ली गई एंव थाना क्षैत्र के सभी सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये टीम के अथक प्रयास से अपह्रत बालिका को 18 घण्टें मे खोज कर  उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस की उक्त कार्यवाही से प्रसन्न होकर अबोध बालिका के परिजनों ने इंदौर पुलिस का धन्यवाद दिया गया।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सविता चौधरी ,उप.निरी सीमा धाकड, आर.676 धर्मेन्द्र पाठक , आर.1677 आशीष किराङे ,आर.1900 राधेश्याम आर.395 विजय तिवारी , आर.1609 मुकेश गायकवाड,आर.765 प्रेमनारायण , आर.583 जितेन्द्र परमार ,आर.1678 हेमन्त राठौर , आर.2421 विश्वेन्द्र जाट , आर.3745 योगेन्द्र सिंह लोधी, आर.2504 दिनेश गोलाने , आर.3119 सोनू कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment