इंदौर- दिनांक 23 जुलाई 2020-
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विभिन्न
प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपकड़ एवं महिला संबंधी अपराधों को विशेष
प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उनके त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं
अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत
कनकने के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा दिशा-निर्देशन
में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी
आजाद नगर श्री मनीष डावर व उनकी टीम द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म व उसे प्रताड़ित
करने के प्रकरण में एक फरार व 3 हजार रू. के
इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली फरियादिया की रिपोर्ट
पर थाना आजाद नगर पर जीतू सोनी सहित आठ आरोपियों के विरुद्ध अपराध अप क्रमाक 62/20 धारा 376,354,323,294,376(2)N,376(D),386,457,448,120B
भादवि 3(1)(w),3(2)(v-a),3(2)(v)ScSt Act पंजीबद्ध किया
गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान आज दिनांक 23.07.2020 को मुखबीर सूचना के आधार पर प्रकरण में फरार आरोपी श्रीपाल सिंह पिता
रघुवरदयाल सिंह उम्र 47 वर्ष नि. जे- 2 कंवर कॉलोनी बड़वाह को अंग्रेजी शराब दुकान के सामने मूसाखेड़ी
इंदौर से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में प्रकरण की विवेचना धारा 173
(8) जा.फौ. के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर द्वारा की
जा रही है।
विदित है कि उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी
1. भगतराम पिता सत्यनारायण उपाध्याय
2. कृष्णकुमार पिता सुशील तिवारी
3. अमरदीप पिता भगतराम उपाध्याय
4. दीपक पिता हरिश्चन्द्र यादव
5. जीतू सोनी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। दो अन्य
आरोपी उदयसिंह ठाकुर व दिलीप कंसाल वर्तमान में फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत् है। आरोपी श्रीपाल सिंह, उदयसिंह व दिलीप कंसाल की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय
(पूर्व) द्वारा क्रमशः 3- 3 हजार रु. के
ईनाम की उद्घोषणा की गई थी, जिसमें से आरोपी
श्रीपाल सिंह को आज पकड़ने में सफलता मिलीं, शेष दोनो आरेापियों की तलाश जारी है।
आरोपी
श्रीपाल सिंह की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
आजाद नगर निरीक्षक मनीष डावर, उपनिरी. किशोर
बागड़ी, आर. विष्णु मीना व आर. महेश सरगैया की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment