Thursday, July 23, 2020

अवैध शराब का परिवहन करते स्कार्पियों एवं मारूती स्वीफट कार से क्रमश 25 एवं 24 पेटी देशी शराब जप्त



इन्दौर दिनांक 23 जुलाई 2020 - वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब के संबंध मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले से सभी अधिकारियों को अवैध शराब परिवाहन, विक्रय व संग्रहण के सबंध में सूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी देपालपुर सुश्री मीना कर्णावत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आज ग्राम चांदेर व बेटमा नाका होकर दो अलग-अलग वाहनो में शराब निकलने वाली है । उक्त सूचना पर पुलिस द्धारा ग्राम चांदेर पुलिया पर नाकाबंदी कर स्कार्पियों वाहन नंबर डच्.19.ब्।.4058 को घेराबंदी कर रोका गया। स्कार्पियों वाहन में बैठे दो व्यक्तियों से नाम पता पूछते अपना नाम 1. गोपाल उ र्फ रंगा पिता चतरसिंह चैहान जाति राजपूत निवासी ग्राम बिजूर जिला धार व 2. लाखन पिता गोवर्धन ठाकुर जाति राजपुत निवासी बिजूर जिला धार का होना बताया। स्कार्पियों वाहन को चेक करते उसमें अवैध रूप से 25 पेटी देशी शराब रखी होना पाई गई। उक्त दोनो आरोपियों से 25 पेटी देशी दुबारा शराब कीमती 96000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन कीमती 3,50,000/- रूपये कुल कीमती 4,46,000/- रूपये का मश्रुका जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर बेटमा नाका पर घेराबंदी कर स्वीप्ट कार नंबर डच्.09ध्ब्न्.1441 को रोका गया उसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछते अपना नाम शाहरूख पिता सिकन्दर पटेल जाति नायता मुसलमान निवासी ग्राम बाबेडा जिला धार सादिक पिता कमल पटेल जाति नायता मुसलमान निवासी बाबेडा जिला धार का होना बताया। कार की तलाशी लेते कार में कुल 25 पेटी देशी मशाल शराब अवैध रूप से रखी होना पाया गया । आरोपियों से उक्त अवैध शराब कीमती 1,03,680/- रुपये व स्वीफट कार कीमती 3,00,000/- रूपये कुल मश्रुका 4,03,680/- रूपये की जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है ।
इस प्रकार थाना देपालपुर द्धारा कुल 49 पेटी अवैध शराब व दो चार पहिया वाहन कुल कीमती 8,49,680/- रूप्ये का मश्रुका बरामद कर 04 आरोपियों को गिर फतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है
       अति.पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं अ.अ.पु देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब जप्ती व आरोपियों की गिरफतारी में थाना प्रभारी देपालपुर सुश्री मीना कर्णावत, उप निरीक्षक अक्षय खडिया प्र.आर.344 श्रवण सिंह परिहार आर 437 राजेश चैहान आर. 857 राजपाल गुर्जर, आर. 3421 विरेन्द्र पवार,आर 1352 दिनेश आर. 2326 देवेन्द्र आर 3811 गणेश,आर 3841 सुनील आर 3992 सुधीर शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment