·
7049124445 पर कॉल अथवा
व्हाट्सएप्प के माध्यम से दर्ज करायें अपनी शिकायत।
·
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रान्च
इंदौर के समक्ष उपस्थित होकर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत।
·
ASP क्राइम होंगे
शिकायतों के पर्यबेक्षणकर्ता अधिकारी।
इन्दौर
दिनांक 23 जुलाई 2020 -चिटफंड, मल्टी लेवल मार्केटिंग,
तथा
अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कम्पनियों, साथ
विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पूँजी जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाली
कम्पनियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा
हेल्पलाइन नम्बर 7049124445 जारी किया गया है।
प्रायः
यह देखने में आता है कि अक्सर निक्षेपकों को यह ज्ञान नहीं होता कि उनके साथ होने
वाली आर्थिक ठगी की घटनाओं की शिकायत किस अधिकारी अथवा किस हेल्पलाइन नम्बर पर की
जावे, जिससे ऐसे जालसाजों के विरुद्ध त्वरित तथा प्रभावी कार्यवाही कर
रोकथाम करना सम्भब नहीं हो पाता, कई
बार ये जालसाज कम्पनी का नाम अथवा पता बदलकर भी लगातार धोखाधड़ी करते रहते हैं
जिससे आमजनता को काफी नुकसान पहुँचता है, अतः ऐसी घटनाओं के अनुक्रम में
निक्षेपकों द्वारा त्वरित सूचना देने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नम्बर 7049124445
आमजन हेतु 24x7 समय के लिए जारी किया गया है जिस पर आप सभी
ठगी करने वाली चिटफंड, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी आदि जैसी अनाधिकृत
कम्पनियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उपरोक्त
दिए गए नम्बर पर फोन कॉल अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से भी आप शिकायत दर्ज करा सकते
हैं इसके साथ ही आप व्यक्तिगत रूप से स्वयं उपस्थित होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अपराध शाखा श्री राजेश दंडोतिया के समक्ष उपस्थित होकर भी अपनी शिकायत प्रस्तुत कर
सकते हैं।
पूँजी
जमा करवाकर ठगी करने वाली तथा अनाधिकृत रूप से संचालित होने वाली समस्त प्रकार की कम्पनियों के विरुद्ध
कार्यवाही करने हेतु अपुअ ( अपराध ) जिला इंदौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया
है जिनके द्वारा समस्त शिकायतों का पर्यवेक्षण कर सम्बन्धित थाना/अनुभाग/जिले के
पुलिस बल के माध्यम से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
अतः
आमजन से अपील की जाती है कि उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बर अथवा स्वयं उपस्थित होकर
चिटफण्ड/मल्टी लेवल मार्केटिंग/पूँजी निवेश के नाम पर एडवाइजरी आदि कम्पनियों
द्वारा कारित की जाने वाली ठगी अथबा यदि ऐसी कम्पनियां अनाधिकृत रूप से संचालित
होना आपको ज्ञात है तो शिकायत दर्ज कराएं, जिला पुलिस इंदौर निष्पक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment