Tuesday, February 18, 2020

इन्दौर शहर मे गुरु शंकर नगर में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर घर पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस नकली दवाईयां बनाने वाले कारखाने पर क्राईम ब्राँच इन्दौर, थाना द्वारकापुरी एवं आयुर्वेदिक औषधि विभाग का छापा



·         अवैध रूप से बिना लाइसेंस सेक्स पावर बढ़ाने, हाइट बढ़ाने एवं डायबिटीज कंट्रोल करने हेतु, न्यू गोल्डन मोमेंट्स, न्यू हाइट ग्रो एवं न्यू डाइब्रो नाम से बना रहे थे नकली दवाई।

·         नकली मटेरियल एवं जामुन व आंवले का चूर्ण के द्वारा नकली दवाइयों का करता था निर्माण

·         अनुपयोगी पाउडर का उपयोग कर बिना माप दंड अवैध रूप से घर पर ही तैयार करते थे दवाईयां

·         बिना किसी फार्मूले के पैक कर के कोरियर द्वारा दीगर जिले एवं अन्य राज्यों में ऑर्डर करते थे सप्लाय।

इंदौर- दिनांक 17 फरवरी 2020- मध्य प्रदेश सरकार से जारी निर्देशों में अमित कॉल सेंटर के माध्यम से बिना लाइसेंस नकली दवाइयां निर्माण के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर को कार्यवाही के दौरान  यह सूचना मिली थी कि गुरु शंकर नगर गोंदवाले धाम मंदिर के पास थाना द्वारकापुरी जिला इंदौर पर काफी लंबे समय से अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से घर पर ही बिना किसी लाइसेंस के सेक्स पावर, हाइट बढ़ाने व डायबिटीज कंट्रोल करने जैसी नकली दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है।  इन नकली दवाईयों को तैयार कर विभिन्न विभिन्न लेबल लगाकर न्यू गोल्डन मोमेंट्स, हाइट ग्रो, डायबो वेडा नाम से लेबल लगाकर विक्रय किया जा रहा है और सभी प्रकार की नकली दवाइयां घर पर ही तैयार की जा रही है।
            क्राइम ब्रांच इंदौर एवं आयुर्वेदिक औषधि विभाग की टीम के द्वारा उक्त स्थान पर छापा मार कर निरीक्षण किया गया। अभी तक की कार्यवाही में आरोपी गणेश पिता रामदास गौर निवासी 17-क गुरु शंकर नगर के वहां से सेक्स पावर एवं डायबिटीज कंट्रोल एवं हाइट बढ़ाने हेतु इन दवाईयों के डब्बे व रॉ मैटेरियल, पैकिंग मैटेरियल, स्टीकर आदि सामग्री को आयुर्वेदिक औषधि विभाग विभाग की टीम द्वारा जप्त किया गया है तथा  अन्य मोबाइल एवं लैपटॉप भी जो कॉल सेंटर हेतु उपयोग किए जाते थे जप्त किये गये है। क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना द्वारकापुरी तथा आयुर्वेदिक औषधि विभाग टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।






1 comment:

  1. With the Vedarma brand, you can expect 100% natural and herbal products that are safe and effective. As a business, we are not only concerned with Branding good health, but also protecting the health of our planet.
    Shaktita : Vitality Strength Stamina Power
    Hair Ropan : Herbal Hair Oil
    Piles Moksha : Ointment

    ReplyDelete