इन्दौर-दिनांक
18 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 फरवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 139 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
27
आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 32
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 136
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को 10 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 136
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इनफिनिटी होटल के सामने विजयनगर और सुन्दर स्वीट्स के
सामने विजयनगर इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेश
पिता आत्माराम कलमोदिया और अर्पण पिता कदम टोंग्या जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को,
15.0
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चैराहा पान की दुकान के पास इंदौर संे
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 418 राज मोहल्ला इंदौर निवासी हिम्मत को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को,
15.0
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरा कलोनी चैराहा इंदौर संे सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 नन्दबाग कालोनी एरोड्रम इंदौर निवासी
ज्ञानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को, 16.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हंेडपंप के
पास माली मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, माली
मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर निवासी राजू माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 3.0
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी कुॅए के पास खजराना
इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सलीम,
जावेद,
रईस,
सद्दाम,
को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 0.0
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अखाडे़ के पास समाजवाद नगर इंदौर
संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अखाडे़
के पास समाजवाद नगर इंदौर निवासी सूरज पिता विक्रम तंवर और उमेश पिता पन्नालाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 19.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कजलीगढ़ रोड जगजीवन ग्राम सिमरोल
इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोया
दतोदा देवराज निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1420
रुपये व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को, 21.45 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हैमिल्टन रोड शिव मंदिर के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नगर
निगम चैराहा फुटपाथ भाभी के चाय के दुकान इंदौर निवासी रोहित कोे पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को 10.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी एमआर 04
रोड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 334 शिवाजी नगर
इंदौर निवासी अंकित उर्फ पोला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260
रुपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील
मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम
लिम्बोदी थाना तेजाजीनगर इंदौर निवासी गीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 586
हरिजन मोहल्ला के पास बीजलपुर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
586
हरिजन मोहल्ला इंदौर निवासी तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150
रुपये कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बटेमा द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मकंुज
कालोनी आरोपी के घर के सामने और ग्राम चटवाड़ा नाले के पास इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, धर्मकुंज कालोनी सागोर रोड बेटमा इंदोैर निवासी
जयेश यादव और आरोपी बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3070
रुपये कीमत की 41 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक
17 फरवरी 2020 कोें 15.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इंदिरा प्रतिमा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 645 आजादनगर निवासी आफताब खान को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 कोें 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर खालसा चैक निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, गडरिया 648/19 मेघदूत नगर
इंदौर निवासी रोहित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें,
13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन कलारी
के सामने सांवेर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
171
बदल का भट्टा थाना बाणगंगा इंदौर निवासी लखन कोष्ठी पिता राजाराम कोष्ठी को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन
ईमली ब्रीज के नीचे नेमावर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, शिवनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी सलमान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना राजेंद्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2020 कोें,
15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी चैईथराम
मण्डी गंेट नं. 01 के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, जवाहर टेकरी साई मंदिर के पीछे इंदौर निवासी
सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आमर्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17
फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी
मार्केट जय ंिहंद भवन इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
97
स्वास्तिक नगर महू नाका इंदौर निवासी आकाश अग्रवाल और 8/1 मुखर्जी नगर
बाणगंगा निवासी राकेश शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
No comments:
Post a Comment