·
फसलो की गुणवत्ता बड़ाने में
ह्यूमिक एसिड एवं फुलविक एसिड मिलाकर तैयार करते है घोल।
इंदौर- दिनांक 17 फरवरी 2020-मध्य
प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे खाद एवं मिलावटी दवाईयों के अभियान में पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर
इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इस दिशा में समुचित कार्यवाही कर अमानक
एवं अवैध कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं उक्त
निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा जिला इन्दौर के
द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जिला इन्दौर को प्रभावी कार्यवाही करने
हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना अपराध शाखा एवं थाना आजाद नगर पुलिस की सयुक्त रुप से
टीम गठित कर समुचित कार्यवाही हेतु लगाया गया। आज दिनांक 17. 02.2020 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि, मेसर्स क्राप केयर
इस्टीट्यूट 183-184,
उद्योग नगर इन्दौर नेमावार रोड इन्दौर में जैविक उत्पाद
ह्यूमिक एसिड एवं फुलविक एसिड ग्रोथ रेगुलेटर उरवर्क खाद बनाने की फैक्टरी सन 2007
से चल रही है। उपरोक्त फेक्टरी के संचालक अरुण सराफ द्वारा खाद मिश्रण भूरस, सल्फोझाईम
जैव निस्सारित पोषक खाद (जैविक सल्फर, जैविक झाईम पौध वर्धक)
बनाकर कपास, सोयाबिन,
धान, तुअर, ज्वार, गन्ना के अलावा सब्जियो, प्याज, अदरक
व अन्य प्रकार की सभी सब्जियों एवं फूलों में विशेष लाभ दायक बताकर और अपनी
फैक्टरी में तैयार कराकर विक्रय करता है। उपरोक्त फैक्टरी में उसके मालिक अरुण
सराफ पिता बसंत सराफ निवासी 302 भागवंती अपार्टमेन्ट नवलखा मेन रोड इन्दौर द्वारा सभी
तैयार मिश्रण का सेम्पल कृषि विभाग के कीट नाशक निरीक्षक के द्वारा लिये गये है।
मौके पर ही ड्रग्स निरीक्षक एवं कृषि विभाग के परीक्षण अधिकारियों को बुलाकर
सेम्पलिंग कराई गई है, जिनके परीक्षण परिणाम प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment