Tuesday, July 23, 2019

· आजाद नगर क्षेत्र मे हुए अंधे कत्ल का पर्दाफास,

·    पुलिस व्दारा घटना के महज 48 घंटे मे, तीनो आरोपियो को लिया अपनी गिरफ्त मे।
·     आरोपीयो के कब्जे से मृतक अक्षय का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त चाकू एवं वाहन भी बरामद ।

इंदौर - 22 जुलाई 2019- इंदौर शहर में थाना आजाद नगर क्षेत्र अन्तर्गत अपराधिक पृष्ठ भूमि  के अपराधियो व्दारा अक्षय सिलावट की सनसनी खेज हत्या के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन जी मिश्र व्दारा  कार्य योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गये । जिस पर पुलिस अधीक्षक इदौर पूर्व श्री मो.युसुफ कुरेशी व अति.पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व जोन -3 श्री डा. प्रशान्त कुमार चौबे के मार्ग दर्शन मे , नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार सिह के नेतृत्व में  थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए महज 48 घंटे मे आरोपीगणो को पुलिस आजाद नगर व्दारा गिरफ्तार किया गया है ।
                          संक्षिप्त घटना इस प्रकार है  कि दिनांक 20/07/19 को रात्री करीबन 22/30 बजे सूचना प्राप्त हुई की विराट नगर खुले मैदान में बबुल की झाडीयो के पास मो.सा. टी वी एस स्पोर्ट्स न. MP09 QM7241 पर मृत अवस्था अज्ञात पुरुष का शव पडा है । जिसने स्लेटी कलर की टी शर्ट व काले रंग का लोवर पहना हुआ हैजिसका चैहरा स्पष्ट समझ नही आ रहा है । जिसकी उम्र करीबन 25 वर्ष है । शव के साथ पडी मोटर साईकल का नम्बर की तस्दीक करते मोटर साईकल अनुराग पिता दीलीप बौरासी नि. 95 बक्तावर राम नगर इदौर थाना पलासिया इन्दौर का होना पाया गया जिससे संपर्क कर जानकारी एकत्रीत की तो बताया गया की उक्त मोटर साईकल मेरे द्वारा बडी ग्वालटोली निवासी को बेचना बताया तत्काल वर्तमान मोटर साईकल मालीक का पता ज्ञात कर अवगत कराया जाकर संबंधीत परिजनो को विराट नगर मैदान बुलाया तो मृतक की पहचान अक्षय सिलावट के नाम से हुई ।  मृतक का दादा दीलीप मामा अमरदीप तथा मृतक के पिता परिजन के साथ घटना स्थल पर पहुचे  जिन्होने मृतक की पहचान अक्षय पिता सुरेन्द्र सिलावट नि. बडी ग्वालटोली इदौर के नाम से हुई । पहचान  के दौरान बारिकी से देखने पर अक्षय को गले में व पसली में गंभीर चोटे होकर खुन से लथपथ है जिसकी मृत्यु हो चुकी थी  । स्पष्टता प्रकरण हत्या का होने से मृतक की पृष्ट भूमि एवं दोस्तो की जानकारी प्राप्त हुई तो ज्ञात हुआ की  मृतक के खान पान व दोस्ती के संबंध में सूचना मिली की मृतक नशीले पदार्थ का सेवन करने का आदि था तथा  नशेडी दोस्तो की काफी बडी संख्या में दोस्ती थी इस बिन्दु पर विशेष ध्यान रखते हुवे चुकीः मामला हत्या का होने से अज्ञात आरोपी की तलास हेतु तत्काल टीम गठीत कर लगातार दबीस देकर  संदेही शय्यम पिता मनोज नि. महावीर नगर, शेख मोईन पिता शेख तनबीर नि. गणेश धाम कालोनी, विक्की उर्फ विवेक पिता बबलु बेनर्जी , अंकित पाटील पिता हरीश पाटील , रोहित उर्फ छोटु पंडीत पिता दिनेश शर्मा को थाना लाकर जिनसे गहन पूछताछ प्रथक प्रथक करते यह बात प्रकाश में आयी की छोटु पंडित पाउडर बेचने का काम करता था तथा मृतक अक्षय से उसका संपर्क पुडिया पीने के दौरान ही हुआ । दोनो के बीच कुछ पैसो का लेनदेन पुडिया के कारण ही हुआ । मृतक पर लगभग 5000 रु की उधारी वापसी के लिये रोहित उर्फ छोटु पंडीत लगातार दबाब बना रहा था लेकिन मृतक पैसे न देकर टालमटोल कर रहा था । इसी बात को लेकर विवाद बढा और आरोपी रोहित पंडीत ने घटना का षडयंत्र रचा । मृतक की पत्नी ने भी रोहित पंडित मुझे मरवा देगा ऐसा मृतक अक्षय द्वारा उसे कहना बताया था । दिनांक 20/07/19 को  पंवार ढाबा के पास विकास सुभम रोहित ने मिल कर अक्षय की हत्या करने का प्लान बना कर मृतक अक्षय को विकास के माध्यम फोन कर विराट नगर खाली मैदान में  टंकी (ड्रग्स ) देने के बहाने बुलाया  बाद रोहित उर्फ छोटु ने सुभम व विकास को अपनी स्कुटी देकर मृतक अक्षय की हत्या करने के लिये अपने पास से चाकु देकर विराट नगर मैदान भेजा सुभम व विकास घटना स्थल पर पहुचे जहा मृतक अक्षय अपनी मोटर साईकल पर बैठा मिला  सुभम मृतक अक्षय की मोटर साईकल के पीछे बैठ गया व विकास मृतक अक्षय से बोला माल ले लो तब अक्षय ने 100 रुपये निकाले ओर बोला की 200 रुपये बाद में दुगा अभी पावडर  देदो फिर सुभम ने  मृतक अक्षय के बाल पकड कर पीछे किया ओर उसका गला रेद दिया तथा एक वार उसकी पसलीयो में भी किया इस दौरान विकास मृतक के दोनो हाथ पकडे रहा इसके बाद मृतक को उसी हालत मे छोड कर दोनो सिधे रोहित उर्फ छोटु पंडीत के पास आये व काम हो गया । तो रोहित पंडीत बोला की अब तुम लोग यहा से निकल जाओ तो हम बहा से निकल गये ।     

उक्त आरोपीणो को पकडने मे  थाना प्रभारी संजय शर्मा .उपनिरी. वी एस धुर्वे .उपनिरी प्रियंका अलावा . प्र आर 132 जितेनद्रसिंह (जितु सरदार ) प्र आर 2797 ताज मोहम्मद आर. 2733 कल्लू राठोर .आर.3486 अमित तिवारी आर 1530 ओमप्रकाश यादव आर 3051 लखन गुप्ता चालक 3400 निलेश चोरे आर 569 लोकेन्द्र सिसोदिया  का सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment