·
पैसो के लेन-देन एवं आपसी विवाद में, आरोपीगण
ने दिया था इस हत्याकाण्ड को अंजाम
इन्दौर-दिनांक
23 जुलाई 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.07.19 को रात्रि
में करीब 01.00 गोल स्कुल के सामने नन्दानगर इन्दौर पर अर्पित उर्फ भूरा पिता
महेन्द्र मोरे उम्र 20 साल निवासी 155/2 नन्दानगर इन्दौर को आरोपीगण 1. राजा कचोरी
पिता देवप्रकाश श्रीवास उम्र 20 साल निवासी 19/1 नन्दानगर इन्दौर, 2.
पमपम उर्फ आशिष उर्फ आदर्श पिता पंकज शर्मा उम्र 19 साल निवासी 1315/11 परदेशीपुरा
इन्दौर द्वारा चाकुओ से मारकर हत्या कर दी थी तथा घटना को अंजाम देकर उक्त आरोपीगण
फरार हो गये थे। उक्त घटना पर थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 615/19 धारा
307,323,294,506,34 भादवि का अपराध 1. राजा कचोरी पिता देवप्रकाश श्रीवास 2. पमपम
उर्फ आशिष उर्फ आदर्श पिता पंकज शर्मा के विरुद्ध कायम किया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व)
श्री मोहम्मद युसूफकुरैशी द्वारा तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के
निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक जोन-03 पूर्व श्री प्रशान्त चौबे एवं
नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित द्वारा आरोपीगण की पतारसी कर
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में एक टीम
घटित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा लगातार प्रयास कर, घटना
के 20 घण्टे के अन्दर ही आरोपीगणों राजा कचोरी तथा पमपम उर्फ आशिष उर्फ आदर्श
शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों से घटना के संबंध मे विस्तृत पूछताछ
की गई तो यह कारण सामने आया कि मृतक अर्पित उर्फ भूरा तथा आरोपी पमपम उर्फ आदर्श
उर्फ आशिष शर्मा के बीच पैसे का लेन देन था, इसी बात का दोनो
के बीच विवाद रहता था । पैसे के विवाद मे मृतक अर्पित उर्फ भूरा, पमपम
उर्फ आदर्श के कार्यस्थल पर जाकर भी विवाद कर चुका था ।
इसी तरह आरोपी राजा कचोरी ने पूछताछ मे बताया
कि उसका व अर्पित का किसी वीडियो क्लिप को लेकर दोनो का विवाद था जिसके चलते दोनो
की रंजिश हो गई थी । आरोपी राजा कचोरी व पमपम उर्फ आशिष दोनो ने लोकेश खोपड़े, आशु
अंसारी तथा वतनशेख से मिलकर चर्चा की, चूँकि लोकेश
खोपड़े, आशु अंसारी तथा वतन शेख का पूर्व से अर्पित से झगड़ा चल रहा था तथा
दिनांक 18.06.2019 को ये तीनों अर्पित को मारने के लिये उसके घर भी गये थे लेकिन
अर्पित घर पर नही मिला था। फिर सभी ने मिलकर अर्पित को मारने का प्लान बनाया ।
घटना दिनांक 22.07.19 को रात करीब 9-10 बजे लोकेश खोपड़े के घर पर प्लान बनाया गया
तथा लोकेश खोपड़े ने चाकू राजा कचोरी व पमपम उर्फ आशिष को उपलब्ध कराये ।
घटना दिनांक 22.07.19 को रात करीब 11.00 बजे
राजा कचोरी ने उसके दोस्त के मोबाईल से अर्पित को फोन लगाया कि उसे मिलना है तथा
वीड़ियो डिलीट करने के संबंध में बैठक करनी है, तो अर्पित ने
देर रात मिलने की बात कही तथा रात करीब 01.00 नन्दानगर गोल स्कूल मे बनाये गये
षड़यंत्र के अनुसार राजा कचोरी व पमपम उर्फ आशिष ने चाकुओ से वार कर अर्पित की
हत्या कर दी एवं आरोपीगण उज्जैन भागे वहां से बड़वाह भागे तब सूचना के आधार पर
इन्हे गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
की जा रही है ।
उक्त कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीपरदेशीपुरा श्री विनोद कुमार
दीक्षित, उनि आर.एल.मिश्रा, उनि
कमलकिशोर, आर.1277 विशाल जादौन, आर.
205 भूपेन्द्र, आर.2015 भोला यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment