Tuesday, July 23, 2019

· भेरू घाट के जंगल मे रात्रि मे खराब हुई कार वाले बाम्बे के परिवार के लिये, फरिश्ते बने डायल-100 एफ़आरवी के कर्मचारी।



·  उज्जैन दर्शन कर बाम्बे लौट रहा था परिवार, जंगल में कार खराब होने पर, डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने तत्काल पहुंचकर परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इंदौर- 23 जुलाई 2019- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर दिनांक 23-07-2019 को रात्रि 03:03 बजे   सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर, थाना मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाम्बे रोड भेरू घाट पर कॉलर की कार खराब हो गयी हैं। कॉलर के साथ कार मे 04 महिलाएं तथा 02 बच्चे भी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल व्दारा तत्काल थाना मानपुर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित किया गया। सूचना पर तत्काल    थाना मानपुर की डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को घटनास्थल पर  भेजा गया । एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर कॉलर समेत परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। 
प्राप्त जानकारी अनुसार बाम्बे के अंधेरी ईस्ट के निवासी राजू निवालकर तथा प्रशांत चौहान अपने परिवार को लेकर ओंकारेश्वर तथा उज्जैन महाकाल के दर्शन करके लोट रहे थे। रात्रि 03:03 बजे AB रोड पर भेरू घाट मे उनकी कार खराब हो गयी थी, सुनसान जंगल होने से सभी को डर लग रहा थाजिसकी सूचना उन्होंने डायल-100 को दी। 
 उक्त  सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ  प्रधान आरक्षक महादेव तथा राजकुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचे। डायल 100 स्टाफ ने बताया कि रात्रि के समय सुनसान जंगल मे कार खराब होने से कार मे सवार महिलाएँ तथा बच्चे घबराए हुए थे डायल 100 एफ़आरवी के आने से उन्हे सुरक्षित होने का आभास हुआ । स्टाफ द्वारा कार को सुरक्षित खड़ा कराकर परिवार को डायल-100 वाहन द्वारा मानपुर की एक होटल मे उनके रुकने की व्यवस्था कराई गयी। डायल-100 पुलिस की तत्परता से संकट मे फसे परिवार को तत्काल सहायता पहुंचायी गयी जिससे परिवार के साथ कोई घटना होने के पूर्व परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँच सका। परिवार के लोगों ने डायल-100 योजना तथा डायल-100 स्टाफ की इस मानवीय पहल की तारीफ की।



No comments:

Post a Comment