इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 119 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
18
आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 31
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 151
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 23
जुलाई 2019 को 06 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 151
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वास्थ नगर
मैदान के पास बबुल के पेड की आड और आम वाला चौराहा सुखलिया इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 139 स्वास्थ नगर इन्दौर निवासी राजीव पिता
कन्हैय्यालाल अग्रवाल और लालबाग निवासी नितीन पिता नामदेव जैसवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 03.00
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौरसिया धर्मशाला गौरी नगर इन्दौर से ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुकेश पिता गिरधारी लाल, प्रशांत
पिता रामदास चौरसिया, दिलीप पिता विनोद चौरसिया, भुपेंद्र
सिंह पिता इंदरसिंहढालीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8900
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोबाईल टावर के पास खाली मैदान में
गुरूशकंर नगर इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजा
पिता बल्लु कोठें, नानुराम पिता शंभु पुरे, महेश पिता
राजाराम देपाले, पंधारी पिता गजानंद गोपाले, दुलीचंद
पिता रामाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 21.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला चौराहा सुलभ काम्पलेक्स
के पासे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, प्रकाश का बगीचा
निवासी लखन उर्फ काला पिता शरद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500
रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 23जुलाई 2019 को 22.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेडा चौराहा मंहू से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुए मिलें, तेलीखेडा मंहु इंदौर निवासी विशाल पिता
रूपचंद सकंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
18 पाव अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 12.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छावनी चौराहा मथुरा वालें के पास
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 10 मियाबाई की चाल नवलखा इंदौर निवासी
जगदीश पिता गुलाबसिंह बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 23.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेट्रौल पंप के पास खजराना
कनाडिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, तमन्ना
इलेक्ट्रीक वाली गली रोशन नगर खजराना इंदौर निवासी एफाज पिता मो इकबाल को पकडा
गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 13.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुए मिलें, सुनील पिता बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 11.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर धार रोड तालाब गेट इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 57/2 सिरपुर धार रोड निवासी शुभम पिता
लीलाधर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2019 को 12.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टावर चौराहा ग्राम अटाहेडा इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, भंगी दरवाजा ग्राम अटाहेडा निवासी दीपक
पिता रवि पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment