Saturday, March 30, 2019

कार में अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही नगदी को क्षिप्रा पुलिस ने किया जप्त



इंदौर- 30 मार्च 3019- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही नगदी आदि हेतु, प्रभावी चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री सूरज वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा एवं श्री मान सिंह परमार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सांवेर के मार्गदर्शन में क्षिप्रा पुलिस द्वारा आज प्रातः बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में बड़ी मात्रा में ले जाये जा रही नगदी को कार क्र mp 09 C 1 1303 के मालिक सुरेश चंद बारोट निवासी मक्सी रोड देवास से 217000 रू. जप्त किए गए एसएसटी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

       इसी प्रकार मोटर साइकिल नंबर mp11 एमएस 8 218 को चेक करते दिलीप पिता लक्ष्मण भील निवासी खेड़ा थाना राजोद जिला धार को पकड़ा गया उसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा तलाशी में मिला जिस पर अपराध क्रमांक 117/ 19 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा कर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।



No comments:

Post a Comment