Saturday, March 30, 2019

· परदेशीपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बकरी और उसकी महिला मित्र नशीले पदार्थ की पुडिया बेचते रंगे हाथ थाना तुकोगंज क्षेत्र स्थित नेहरु पार्क से गिरफ्तार, इसके 3 अन्य साथियों भी गांजा बेचते पकडाये




·       थाना तुकोगंज एवं परदेशीपुरा टीम द्धारा 16 व्यक्तियों को नशा करते पकडा
·       आरोपी आकाश उर्फ बकरी उसकी महिला मित्र द्वारा मोबाइल काँल पर घर पहुंच सेवा पर दी जाती थी नशे की पुडिया
·       मोबाइल कान्टेक्ट लिस्ट मे कई व्यक्तियों के कोड नाम सेव है, नशा पुडिया लेने वाले के नाम ।
·       पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध 110, 122 द.प्र.सं. की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही है
·     मोबाइल नंबर के आधार पर नशा की पुडिया मंगाने वालो की तलाश जारी
·     नाबालिगों को नशे के व्यापार मे लिप्त करने मे आरोपी के विरुद्ध J.J.एक्ट की धारा 78 के तहत भी कार्यवाही की गयी
·       थाना परदेशीपुरा द्वारा नाबालिग 12 बच्चो की नशे की आदत दूर करने के लिये परिजनों ने शपथ पत्र दिया
·       थाना तुकोगंज द्धारा बेकरी गली, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, के 20 नवयुवको को चिन्हित कर समाजसेवियो की सहायता से नशे की लत से दूर करने के लिये नियमित मानीटरिंग


इंदौर - 30  मार्च 2019 -विगत कई दिनों से इन्दौर शहर मे हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा युवाओं को नशे के अभिशाप से बचाने के लिये नशा व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था , जिनके पालन मे उनके द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक, जोन-1 जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री अनिल पाटीदार, अति.पुलिस अधीक्षक, जोन-3 जिला इन्दौर ( पूर्व ) श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री बी पी एस परिहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा की पुलिस टीमे गठित की गई थी ।
           
इसी तारत्म मे थाना प्रभारी तुकोगंज की टीम द्धारा  दिनांक 27-03-2019 को नेहरु पार्क के पास से परदेशीपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आकाश  उर्फ बकरी पिता सुनील निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा  को उसकी महिला मित्र संगीता वर्मा के साथ हिरासत मे लिया और उसके कब्जे से नशीले पदार्थ की पुडिया व 1 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया  तथा मोटर सायकल वाहन भी जप्त किया गया । आरोपीगणो से पूछताछ पर जानकारी मिली कि बदमाश आकाश बकरी उस पर शक ना हो, इसलिये अपनी महिला मित्र को साथ रखकर उससे बदमाशो से नशीले पदार्थ बाहर से लाकर पुडिया बनाकर ग्राहकों को मोबाइल फोन पर आर्डर लेकर नशीले पदार्थ की पुडिया सप्लाय करता है ।

आरोपी से प्राप्त जनकारी एवं मुखवीरों की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्धारा गठित टीम द्धारा आकाश बकरी के तीन साथियों कृष्णा उर्फ छेदी, गौरव उर्फ निखिल एवं हेमंत उर्फ गुन्टू को अवैध रुप से गांजा विक्रय करते पाये जाने पर धारा 8/20 NDPS एक्ट  के तहत  पृथक-पृथक  कार्यवाही कर उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया ।

आकाश उर्फ बकरी एवं उसकी महिला मित्र संगीता के द्धारा बेचे गये गांजा से नशा करते पाये जाने पर थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा  मे कुल 16 व्यक्तियों पर भी 8/27 NDPS एक्ट की कार्यवाही की गयी  । इस प्रकार की कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम इस प्रकार है-

मादक पदार्थ बेचने वाले अभियुक्त का नाम व पता
1.   आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील उम्र 31 वर्ष निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
2.   संगीता पति ओमप्रकाश निवासी गीता चौक थाना एमआईजी इन्दौर
3.   कृष्णा उर्फ छेदी पिता मुरलीमाल बन्दे उम्र 19 वर्ष पता 595 जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
4.   गौरव उर्फ निखिल गोमे पिता रविन्द्र गोमे उम्र 19 वर्ष पता जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
5.   हेमंत उर्फ गुन्टू पिता मदनलाल पवार निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर

मादक पदार्थ पीने वाले अभियुक्त का नाम व पता
1.   नीरज पिता शंभुनाथ कुर्मी उम्र 30 साल निवासी 245 पाटनीपुरा एमआईजी इंदौर
2.   आकाश उर्फ कालिया पिता प्रेमदास उम्र 27 साल निवासी बेकरी गली पाटनीपुरा इन्दौर
3.   मनीष पिता सुरेश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी पाटनीपुरा इन्दौर
4.   अजय उर्फ अज्जू डायना पिता राजेश चौकसे उम्र 23 वर्ष पता 155 जनता क्वार्टर इन्दौर
5.   सईद पिता अब्दुल गनी उम्र 38 वर्ष पता 323 गीता चौक पाटनीपुरा इन्दौर
6.   समीर पिता अयुब शेख उम्र 25 वर्ष पता 12 काजी की चाल इन्दौर
7.   कुनाल पिता रमेश बेंडवाल उम्र 25 वर्ष पता पंचम की फेल इन्दौर
8.   कपिल पिता सुरेश लोधवाल उम्र 21 वर्ष पता 846 पंचम की फेल इन्दौर
9.   महेश पिता नवरंगीलाल श्रीवास्तव निवासी पाटनीपुरा इन्दौर
10.              विशाल पिता यशवंत दबैया निवासी जीवन की फेल इन्दौर
11.              गोपाल पिता अशोक निवासी जीवन की फेल इन्दौर
12.              दीपक पिता विजय निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
13.              दीपक पिता शिवराम राजपूत निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर
14.              देवेन्द्र पिता अशोक समन निवासी बिजासन नगर इन्दौर
15.              अभिलव उर्फ पप्पू पिता लल्लू निवासी आदर्श विजासन नगर इन्दौर
16.              पवन पिता चौखेलाल जरिया निवासी आदर्श बिजासन नगर इन्दौर

आरोपीगणो के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों मे कई गंभीर अपराध दर्ज होने से धारा 110 तथा 122 द.प्र.सं. कीभी कार्यवाही की जा रही है तथा थाना परदेशीपुरा द्धारा 12 नाबालिग बच्चो की नशे की आदत को दूर करने लिये परिजनो से शपथ पत्र लिया एवं थाना तुकोगंज द्धारा बेकरी गली, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, गोमा की फेल , पंचम की फेल, मालवा मील  के 20 नवयुवको को चिन्हित कर नशे की लत से दूर करने के लिये समाजसेवी एवं एनजीओ संस्था की सहायता से नियमति मानीटरिंग की व्यवस्था की गयी ।








No comments:

Post a Comment