Thursday, March 14, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 288 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 288 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

79 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 79 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

29 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 29 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 181 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर प्रागण के मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, करणसिंह पिता किशनलाल दतौरिया, रामकिशन पिता नत्थुलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 375 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 01.33 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अरूण पिता शिवचरण यादव, दीपक पिता माखनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12000 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झाडी की आड स्कीम न 140 से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल पिता शिवराम, संतोष पिता महादेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 230 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीआई चौराहा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता कैलाश, मुन्नालाल पिता हीरालाल, अनिल पिता नरू, कैलाश पिता गणपत, कुंवर पिता तिलकसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम्बाचदंन कलाली के पीछे आम रोड आम्बाचदंन से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,शकील पिता महबुब, राम पिता अतंरसिंह, दिनेश पिता भागीरथ डाबर, दिपक पिता ईश्वर चौहान, सुभाष पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 560 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा पत्थर चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 55 शीलनाथ केंप शकंर कुमार का बगीचा निवासी पिंटु पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार चौराहा पुरानी कचहरी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 246 सरदार मालवा बैंड एमजी रोड निवासी सुनील पिता साधुराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 340 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 10.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड टोल टैक्स के पास आम रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, ब्राहम्ण पिपलिया निवासी देवेंद्र पिता श्यामलाल मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सजंय सेतु पार्किंग के सामनें  इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129/9 जुना रिसाला निवासी कादिर पिता अब्दुल वाहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9/6 हरिओम नगर जिला अस्पताल के पास इंदौर निवासी राजेश पिता गोविंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 19.25 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 522 निरजंनपुर निवासी राहुल पिता राकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा सुलभ काम्पलेक्स खजराना और उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 522 निरजंनपुर इंदौर निवासी राहुल पिता राकेश वर्मा और 78 ग्राम गांधी कालोनी खजराना निवासी इरशाद हुसैन पिता मशरत हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 108 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी     अमय पिता दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परगंगामाता मंदिर के पीछे शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली न 2 शांति नगर मुसाखेडी निवासी विशाल पिता भवानी सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 85 नुरी कालोनी इंदौर निवासी रेहान पिता अब्दुल लतीफ अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 देशी मदिरा अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 23.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी मकान की आड में से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जबरन कालोनी निवासी जैकी पिता बालमुकुंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर देपालपुर रोड दरगाह के पास के पास से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बानिया खेडी निवासी बहादुर पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्ति मंदिर नाका गौतमपूरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कडौदा निवासी मुकेश पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 300 शिवाजी नगर के सामनें इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 300 शिवाजी नगर इंदौर निवासी धर्मपाल पिता सज्जनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करतेहुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रेजर आईलेंड के पास एमजी रोड के सामनें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, म न 52 हीरानगर सुखलिया इंदौर निवासी शुभम पिता योगेंद्र व्यास और 202 न्यु पलासिया गंगौत्री अपार्टमेंट निवासी अरिहंत पिता सुनील कासलीवाल को पकडा गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 कों 20.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोटूमल एंड कंपनी की दुकान 5/2 कलाली मोहल्ला छावनी सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, विरेंद्र पिता शकंर परतें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019-पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 112 नार्थ तोडा इंदौर निवासीअंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 781 भागीरथपुरा निवासी आकाश पिता अनिल भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी टावर के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20 न्याय नगर सुखलिया इंदौर निवासी राजेंद्र पिता छोटेलाल चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।   
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी नगर के पास खाली मैदान मालविय नगर और भमौरी प्लाजा देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 239 सोलंकी नगर मालवीय नगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता सुरेश उज्जैनी और गली न 4 स्कीम न 78 विजय नगर निवासी सोनू पितानीरज राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक - एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युनियन बैंक के सामनें नई सडक स्कीम न 78 से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जैन मंदिर वाली गली स्कीम न 78 निवासी डैनी पिता पप्पु कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पों स्टेंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुर्गी केंद्र तंजीम नगर खजराना निवासी तोसिफ पिता नासिर पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी रोड ओवर ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इसरार पिता मो इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सुभाष नगर निगम के पास आम रोड के सामनें और अकोला नर्सिंग होम के पास परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 60 मगंल नगर सुखलिया हीरानगर इंदौर निवासी योंगेंद्र पिता बबलू यादव और 98 न्यु अंजली नगर कृष्णा डेयरी के पास निवासी दिनेश पिता मोहनलाल गौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा और छोटी कुम्हारखाडी रेल्वे स्टेंशन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिवकंठ नगर निवासी जितेंद्र पिता जगदीश चौहान और शीतला माता मंदिर के पास बाणगंगा निवासी अजय पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौधरी पार्क मुसाखेडी और नुरी नगर झोपड पट्‌टी आजाद नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 4/1 चौधरी पार्क मुसाखेडी इंदौर निवासी जगदीश पिता बच्चूलाल झाला और कोहीनुर कालोनी मस्जिदके पास निवासी रईस पिता लालू खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया व एक चाकू जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 40 नुरी नगर माणिकबाग कालोनी इंदौर निवासी आकिब पिता अय्युब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड पालदा और सतनाम ढाबें के पास रिंग रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रसुलुपर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास निवासी मुबारिक पिता मुंसीखान और पवन पुरी पालदा निवासी सोनू पिता हरिचरण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के पास कंडिलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 178 हम्माल कालोनी एरोड्रम इंदौर निवासी गोलूपिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फरसा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु प्रकाश नगर चौईथराम मंडी के पीछे राजेंद्र नगर इंदौर निवासी राजेश पिता मधु चौगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 302 शुभ अपार्टमेंट रामकमल रेसीडेंसी इंदौर निवासी हेमराज पिता शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 13 मार्र्च 2019 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पत्थरनालाल थाना किशनगंज इंदौर निवासी बालाराम पिता घीसाराम कुर्मी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment