Thursday, March 14, 2019

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा, रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है, लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019- इन्दौर में 52 सिग्नल यातायात नियंत्रण के लिए लगाये गये है इन सिग्नलों के 28 स्थानों पर रेड लाईट वायलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाये गये है ऐसे वाहन चालक जो रेड लाईट जम्प कर रहे थे जिससे दुर्घटनाए बढ रही थी और रेड लाईट उल्लंघनकर्ता चालान भरने भी नही आ रहे थे, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर केनिर्देशानुसार श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा ऐसे वाहन चालक जिन्होने रेड लाईट जंपिंग के 06 या 06 से अधिक उल्लंघन किये है के लायसेन्स एवं परमिट निलंबन के लिए भेजे गये थे इन लायसेन्स एवं परमिट में से परीक्षण उपरान्त 210 लायसेन्स क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन्दौर व्दारा 03 माह के लिए निलंबन किये गये, ऐसे 600 उल्लंघनकर्ताओं की सूची पूनः लायसेन्स निलंबन के लिए भेजी गयी है, इस प्रकार कुल 910 वाहन चालकों की सूची अभीतक भेजी गई है चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें -
          निलंबन के लिए भेजे गये वाहन चालकों की संख्या -910
          निलंबन किये गये लायसेन्स की संख्या - 210
          अवैघ रूपसे हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही - 39
          शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही - 63
          संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही - 332
          नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही - 679
          दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- - 436
          यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -2825

आम जनता से अनुरोध है कि रेड लाईट का पालन करें उल्लंघनकताओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी, आम जनता से अनुरोध है कि इन्दौर के कई स्थानों पर ट्रेफिक का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनती है तत्काल इसकी सूचना फोन नम्बर 100, 07312532100, 07312549819, 07312349103 पर दे जिससे जाम को क्लियर कराया जा सके, आपकी सूचना हमारे लिए महत्वपूर्ण है वर्ष 2018 में आपके कारण इन्दौर यातायात में नम्बर एक है वर्ष 2019 में पुनः नम्बर एक बनाया जाना है।
यातायात पुलिस इन्दौर,व्दारा जनहित में जारी

No comments:

Post a Comment