Thursday, March 14, 2019

दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों का गिरोह, पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर की गिरफ्त में,


·      
  •        चोरी का वाहन बेचने की फिराक में आये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
  •         एडवांस बुकिंग लेकर करते थे चाहे गये वाहन की चोरी,
  •        पूछताछ पर चार दर्जन वाहन चोरी की वारदात कबूली, आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई 31 मोटर साईकल एवं 01 कार कुल मशरुका लभगभ 20,00,000 रुपये की जप्त,
  •         वाहन चोरी कर अरविंदो अस्पताल, लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग एवं वाहन चोर स्वंय के घर में छुपाकर रखते थे, सौदा तय होने पर एमआर 4 रोड़ पर देते थे डिलेवरी


इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2019 - शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जोन-3 श्री डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था। उक्त विशेष अभियान के दौरान्‌ पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 04वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 31 मोटर साईकिल एवं 01 चोरी की कार जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल बेचने की नीयत से खडे है उक्त सूचना की तस्दीक कर घेराबंदी कर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के बाहर से 01, मोनू भागवत पिता बालक भागवत उम्र 22 साल निवासी आई119 आईडीए बिल्डिंग नैनोद गांधी नगर इन्दौर तथा 2, पप्पू वर्मा पिता किशोर वर्मा उम्र 21 साल निवासी 85 पोलोग्राउण्ड इन्दौर को पकडा जिनके कब्जे की मो.सा. बिना नंबर की होण्डा शाईन जप्त की। जिसकी जानकारी प्राप्त करने पर उक्त मोटर साईकिल थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 266/19 घटना दिनांक 04.03.2019 का मशरुका फरियादी संजय पिता रामनरेश यादव निवासी नंदबाग थाना बाणगंगा का होना पाया गया । जिसका रजिस्ट्रेशन MP09QP7689 पाया गया ।
                आरोपियों से पूछताछ अन्य साथी वाहन चोर 3, योगेश माली पिता गोविंद माली उम्र 22 साल निवासी 64 योगिनी मार्ग उर्दुपारा एवं 4, तनवीर पिता अकरम सिसगर उम्र 21 साल निवासी 18, जबरन बेगमबाग कालोनी उज्जैन को पकडा गया जिनसें थानाबाणगंगा के अपराध क्रमांक 818/16 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09SS8408 जप्त किया गया जो फरियादी हेमंत पिता नंदकिशोर कुशवाह निवासी 92 हीरानगर मैन रोड इन्दौर का होना पाया गया ।
                पूछताछ पर एक आरोपी ने बताया कि उसकी बहन की शादी होने वाली थी जिसके कारण वह बहन की शादी के लिये धन संग्रह करना चाहता था, अन्य आरोपी ने बताया कि वह विडियोग्राफी करने के लिये मंहगा कैमरा खरीदना चाहता था, एक आरोपी को मोटर साईकिल चलाने का शौक होने से तथा अन्य आरोपी को शराब पीने का शौक होने से अपने इसी शौक की पूर्तिं के लिये आरोपीगण मोटर साईकिल चुराकर बेच रहे थे।  हीरो सीडी डॉन की डिमान्ड बहुत अधिक है क्योकि इसका इंजन निकाल कर गन्ने की चरखी बनाने के काम मे आता है गर्मियो में गन्ने की चरखियॉ लगाये जाने के पूर्व इसकी चोरी करके आरोपीगण सप्लाई कर रहे थे ।
       पकड़े गये बदमाशो ने बताया कि वह शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराते थे तथा वाहन खरीदने वाले व्यक्ति की डिमांड पर भी वाहन चोरी करते थे। गाड़ियॉ चुराने के बाद समय पर डिलेवरी नही होने पर गाड़ियों को अरविंदो अस्पताल की पार्किंग या लक्ष्मीबाईनगर रेल्वेस्टेशन की पार्किंग या स्वंय के घर में छिपाकर खड़ा करते थे। पूछताछ करने पर अरविंदो अस्पताल की पार्किंग, लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन की पार्किंग तथा आरोपीयो के घर से करीब 31 चोरी मोटर सायकल व आरोपियो से 01 कार जप्त की गई की गयी है । जिनमें 04 एक्टीवा, 04 पैशन, 03 अपाचे, 02 जिक्सर, 02 स्टनर, तथा 01-01 मेस्ट्रो, स्पेलेंडर, शाईन, बुलेट, फ्रीडम, पल्सर, ड्रीमयुगा, सीडी डीलक्स, आरएक्स 100 एवं स्कुटी तथा 01 ह्युडंई सेन्ट्रो कार जप्त की गई है ।
                आरोपीयों से जप्त किये गये वाहनो में 01. थाना तुकोगंज इन्दौर के अपराध क्रमांक 661/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09QR3780 के फरियादी राकेश पिता लखन सिंह खांडेकर निवासी 340 ईएस 3 स्किम 78 विजयनगर इन्दौर का  होना पाया गया। 02. थाना तुकोगंज इन्दौर के अपराध क्रमांक 657/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि .क्र. MP09MR9966 के फरियादी विशाल चौहान पिता फरिक चंद्र चौहान निवासी ए-423 पंडित दिनदयालउपाध्याय नगर हीरानगर इन्दौर का होना पाया गया । 03. थाना शासकीय रेल्वे पुलिस के अपराध  क्रमांक 13/19 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP07MJ6210 के फरियादी मणी कुमार डण्डोतिया पिता आनंद डण्डोतिया निवासी 36/14 ब्रह्मपुरी भोलाराम उस्ताद मार्ग पिपलरवा इन्दौर का होना पाया गया ।
आरोपीगणो से चोरी की हुई एक कार ह्युंडई सेन्ट्रो रजि. क्र. MP09CC6308 जप्त की गई जो दिनेश पुरोहित पिता सुरेन्द्र सिंह पुरोहित निवासी रघुवंशी कॉलोनी मरिमाता चौराहना इन्दौर का होना पाया गया। आरोपीयों से जप्त अन्य वाहनो के संबंध में अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमिण पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि अर्जुन सिंह राठौर, सउनि महेश चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. 865 विक्रम सिंह जादौन, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. भूपेन्द्र, आर.1000 सुनील सेंगर, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी  का सराहनीय योगदान रहा ।




No comments:

Post a Comment