इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों के
अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण रखने हेतू सख्त कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये थे इस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार
वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक
जूनी इंदौर श्री के.सी. मालवीय द्वारा थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अपराधियो का
रिकार्ड तैयार कर अपराधियो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतू आदेशित किया
गया था, थाना प्रभारी द्वारा एक टीम बनाकर एक ही दिन मे कुल 12 असामाजिक तत्वों को आगामी त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए
क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाया गया लिस्टेड गुंडे बदमाशों को थाना परिसर मे बुलाकर
शपथ दिलाई गई हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अपराध नही किया जावेगा एवं सभी
को धारा 110 जा.फौ. के तहत 6 माह के लिए बाऊण्ड ओव्हर कराय गया बाण्ड ओव्हर कराए
गए गुण्डों के नाम –
1
सुदेश उर्फ सुरेश पिता दयाराम
सिलावट उम्र 47 साल नि. 165 चितावद कांकड़ इंदौर ,
2
अरुण पिता रामालाल प्रजापत उम्र
27 साल नि. कुम्हार भट्टी पालदा इंदौर,
3
भैय्यालाल पिता तुकाराम बलाई उम्र
46 साल नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर ,
4
नवीन पिता मनोहर प्रजापत उम्र 20
साल नि. 79 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
5
उमाशँकर पिता नेपालसिंह ठाकुर
उम्र 42 साल नि. पिपल्याराव एकता नगर इंदौर ,
6
अभिषेक पिता परमानंद जगदाले उम्र
21 साल नि.135 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
7
अमित पिता सुरेशराव मराठा उम्र 28
साल नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर ,
8
शिवा पिता लाल पंवार उम्र 21 साल
नि. प्रोफेसर कालोनी इंदौर,
9
विनोद पिता बैनीप्रसाद बिण्डवार
उम्र 28 साल नि. बनवारी गनर पालदा ,
10
विनय उर्फ बंटी पिता बैनीप्रसाद
बिण्डवार उम्र 25 साल नि. बनवारी गनर पालदा
,
11
मुकेश पिता गणपत बिण्डवार उम्र 38
साल नि. बनवारी गनर पालदा ,
12
गोतम पिता परमानंद जगदाले उम्र 20
साल नि.135 हिम्मत नगर पालदा इंदौर,
13
थाना
प्रभारी संजय शुक्ला व उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment