Wednesday, March 13, 2019

· दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों का गिरोह, पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में।



·        चोरी के वाहन से अवैध शराब परिवहन करतें हुए, आये पुलिस की पकड़ में
·        पुछताछ पर तीन दर्जन वारदात कबूली , आरोपियों के कब्जें से 18 चोरी  के वाहन जप्त।
·        एंडवास बुकिंग लेकर करते थे वाहन चोरी।
·        नाबालिक आरोपी नगर निगम की सफाई मशीन पर काम करते हुए करता था रैकी व मिलकर करते थे वाहनों पर हाथ साफ।
·        वाहन चुराकर रखते थे मल्टियों की पार्किंग मे छुपाकर, सौदा होनें पर क्षिप्रा के पास जाकर देते थे डिलेवरी।

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन- 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री पकंज दिक्षित के द्वारा थाना प्रभारी लसुडिया के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया। उक्त निर्देश पर पुलिस थाना लसुडिया पुलिस टीम द्वारा 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 18 चोरी गए वाहन जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
          पुलिस थाना लसुडिया पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो मोटर सायकिलो पर कुछ लोग अवैध शराब लेकर निरजनपुर गांव मे सप्लाई करने जा रहे है, जिसे पुलिस टीम द्वारा  घेराबंदी कर एमआर-10 रोड पर आ रहे मोटर सायकल चालक 1-रामनाथ पिता गणपतनाथ निवासी नाथ मोहल्ला मायाखेडी काकड इन्दौर व  2- राजवीर नाथ पिता ओशिननाथ उम्र 18 साल निवासी रुपाखेडी काकाड देवास को पकडकर चेक किया गया तो मोटर सायकल पर दो केन मे 35-35 लीटर महुये की शराब होना पायी गयी। अवैध शराब की तस्करी होने से धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से  पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बदमाशों के व्दारा उपयोग की गयी दोनो मोटर सायकले चुराई हुई है।  
        पूछताछ करने पर बदमाशो ने बताया कि राहुल पिता मोहन निवासी निरजनपुर व राहुल पिता राकेश गाडिया इन्दौर से वाहन चोरी करके देते है। जिन्हे चार-पांच से दस हजार रुपये मे देवास रोड पर ले जाकर अर्जुन पिता रमेश निवासी रुपाखेडी देवास को बेचते है। अर्जुन गाडी की डिमान्ड माडल के आधार पर करता था। हीरो सीडी डॉन की डिमान्ड बहुत अधिक है क्योकि इसका इंजन निकाल कर गन्ने की चरखी बनाने के काम मे आता है गर्मियो मे गन्ने की चरखियॉ लगाये जाने के पूर्व इसकी चोरी करके सप्लाई आरोपीगण कर रहे थे। जिसे उसी माडल की गाडी चुराकर राहुल वर्मा लाकर देता था गाडिया चुराने के बाद समय पर डिलेवरी नही होने पर गाडियो को निपानिया व महालक्ष्मी नगर की मल्टियो की पार्किंग मे छिपाकर खडा करते थे। पेमेन्ट मिलने पर देवास के पास ले जाकर अर्जुन को देते थे तथा गाडी बदल बदल कर अवैध शराब उन चोरी की गाडियो से निरजनपुर व खालसा चौक के मजदूर बस्ती मे सप्लाई करने की बात बतायी।  इन आरोपियो से पूछताछ करने पर निपानिया क्षेत्र की नरीमन पोईन्ट बी सी एम पोईन्ट स्पेश पार्क आदि माल्टियो की पार्किंग से करीब 12 चोरी मोटर सायकल व स्कूटी जप्त की गयी है। 
आरोपियो ने थाना विजय नगर, एमआईजी, राजेन्द्र नगर तथा शहर के और स्थानो से चोरी करना बताया है।  तीन आपची मोटर सायकल ख़रीददार अर्जुन पिता रमेश निवासी रुपाखेडी देवास को देना बताया जो फरार है। आरोपीगणो के बताने पर वाहन चोरी कर देने वाले राहुल पिता राकेश वर्मा निवासी निरजनपुर को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने बेचने के लिये 5-6 मोटर सायकिले मल्टियो की पार्किंग मे छिपायी थी जो भी पुलिस ने जप्त की है दूसरा आरोपी राहुल पिता मोहन पूर्व से अवैध शराब परिवहन के मामले मे जेल मे है जिससे पूछताछ की जाना है। इस कार्य मे एक नाबालिग जो नगर निगम की सफाई की मशीन पर रात्रि मे काम करता है उसी दौरान रैकी कर उपरोक्त बदमाश राहुल वर्मा को वाहनो के सम्बध मे सूचना देने का काम करता था। अभी तक पुलिस ने 18 मोटर सायकले जप्त की है।
आरोपियो ने बताया की सी डी डिलक्स मोटर सायकल की  डिमान्ड अधिक होती है चुंकि इसके इंजन से छोटा जनरेटर बनाकर गन्ने वाले ठेलो पर चरखी चलाने के काम मे लिया जाता है। बदमाशो से पूछताछ की जा रही है।  
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री संतोष दुधी, उनि अशरफ अली, उनि हेमन्त निशोद, सउनि राकेश चौहान, सउनि उदयपाल कुशवाह, आर 846 धीरेन्द्र, आर 3301 प्रणीत, आर 1199 राजकुमार चौबे, आर 654 नीरज तोमर, आर 3412 अंकुश दांगी, आर 292 मनोज नायक का सराहनीय योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment