Wednesday, March 13, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 270 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 270 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

78 आदतन व 50 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 78 आदतन व 50 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

23 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 184 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 23 गैर जमानती, 64 गिरफ्तारी एवं 184 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 134 पानी की टंकी के पास बिजली के खंबे के नीचें खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सवेंद्र पिता सर्नाम सिंह, शुभम पिता राजेंद्र भदौरिया, अमरीश पिता सत्येंद्र शर्मा और सूरज पिता सुदीश भेरवे, राहूल पिता फुलचंद्र सोलंकी, दिनेश पिता हरगोविंद गौरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4990 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12मार्र्च 2019 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जावरा कंपाउंड पुजा डेयरी के पास पान की गुमठी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सिल्वर कालोनी खजराना निवासी रफीक पिता शाहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 210 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैष्णों धाम मंदिर के पास रोड गुरूनानक कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 बारा मत्था राजाबाग कालोनी निवासी मनीष पिता मोहनलाल दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 459 पंचमुर्ति नगर निवासी गोपाल पिता काशीनाथ थोरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाहीकी गयी हैं।

अवैध शराब सहित 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास नार्थ तोडा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नार्थ तोडा इंदौर निवासी विजय पिता रमेश पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 460 पचंम की फेल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 460 पचंम की फेल इंदौर निवासी राहुल उर्फ थापा पिता सुनिल बरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी निरंजनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम रूपाखेडी काकड थाना बीएनपी जिला देवास निवासी राजवीर पिता होसीन नाथ और मायाखेडी काकड नाथ मोहल्ला निवासी रामनाथ पिता गणपत नाथ कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13500 रूपयें कीमत की 137 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास बासपास रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, स्कीम न 71 चदंन नगर इंदौर निवासी सुनील पिता सुभाष धोपे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17500 रू. कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9/3 नंदा नगर इंदौर निवासी राजा पिता नरेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाईन शॉप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 125 प्राईम सिटी जिला इंदौर निवासी पियुश पिता रमेश चंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगरद्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा प्रतिक्षालय के पास और शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कोहिनुर कालोनी आजाद नगर निवासी आसिफ पिता करीम खान और 06 नार्थ मुसाखेडी निवासी प्रकाश पिता अशोक डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी सुशीलाबाई पति कमल डालकें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 173/3 जुना रिसाला निवासी संजू पिता बच्चूलाल पथरोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तफरी गार्डन के पास धार रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 286 रामानंद नगर निवासी सोनू पिता चम्पालाल पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निहालपुर मुंडी बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुडी बिजलपुर निवासी जगदीश पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्मु कश्मीर ढाबा के पीछे ग्राम अर्जुन बरोदा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा के पीछे ग्राम अर्जुन बरोदा निवासी शकंरसिंह पिता वकीलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी रोड पर बांबेका ढाबा और नेमावर रोड फली फाटा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बंजारी निवासी घमन पिता मोहन और फली फाटा निवासी राजेश पिता मेहरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंदी छोड बाबा के पास इन्दौर रोड देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पलासिया पार निवासी महेश पिता अम्बाराम दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 249 लाला का बगीचा के सामनें से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 249 लाला का बगीचा इंदौर निवासी कमलेश पिता राममल अकोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश ठाकुर के घर के सामनें गली न 5 परेशीपुरा से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 790 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी संजय पिता पवन कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें 4 किलो 500 अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऐलोरा शराब की दुकान के सामनें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 5/3 मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी विक्रम पिता कुदंनलाल जायसवाल को पकडा गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ऑटो स्टेंड के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 256 जनता कालोनी नंदानगर इंदौर निवासी विवेक पिता लक्ष्मीनारायणतथा 211 पवन पुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी गजेंद्र पिता हरगोंविंद को पकडा गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजुरिया ढाबा थाना हातोद से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, अजय पिता प्रभुदयाल और मोतीसिंह पिता अमरसिंह मानकर इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019-पुलिस थाना तुकोगंज़ द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु पलासिया धोबीघाट से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 753/8 पचंम की फेल इंदौर निवासी मयंक पिता योगेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 09.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के बाहर बडी ग्वालटोली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पीएस डोगंर तह मंहु निवासी राजा पितादिनेश ऊटवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर टेकरी तेजाजी नगर मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 39 अमर टेकरी इंदौर निवासी भीमा पिता अशोक मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड और स्टेंड के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गली न 8 चदंन नगर इंदौर निवासी सानू उर्फ फरदीन पिता सलीम नागौरी और भूरी टेकरी निवासी थाना खजराना निवासी मुकेश पिता सासाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरी और एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 01.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 134 ऋषि नगर हवा बंगला निवासी मनोज पिता गंगाराम निरगुणे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैधहथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी के पास थाना परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 419 रूस्तम का बगीचा निवासी विशाल पिता संजय भैरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 00.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरी नगर पटेल मार्केट से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 228 न्यु गौरी नगर धर्मदास का मकान इंदौर निवासी जितेंद्र उर्फ जितु पिता बनेंसिंह भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरिया धाम के पास शिव नगर मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मसानिया रोड शिव नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी जीवन पिता शिवराम मोरेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 23.00बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा कबाडा मार्केट तरफ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तेरंिसह पिता जसवंत सिंह और पंवार पिता प्यारेंलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 10.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 67 सहयोग नगर जगन्नाथपुरी कालोनी इंदौर निवासी दीपेश पिता राधेश्याम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 मार्र्च 2019 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ई ब्लाक के सामनें र्दिग्विजय मल्टी के अहीरखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ई ब्लाक के सामनें र्दिग्विजय मल्टी के अहीरखेडी इंदौर निवासी गणेश उर्फ कालू पिता मनोज कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ कासेवन करते हुए मिले, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2019-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दयालदाय पिता गोकुलदास कौरी और सुभाष पिता कन्हैय्यालाल गौंड और सुरज पिता सपंतलाल बसंल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आडा बाजार टेंपो स्टेंड के सामनें से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कमलेश पिता बंशीलाल पालीवाल और महेंद्र पिता गणेश लिखा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पास खाली मैदान खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जमजम चौराहा इंदौर निवासी दानिश पिता नासिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2019 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 91 जीवन की फेल इन्दौर गयादिन पिता राजबहादुर मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment