Monday, December 10, 2018

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत शारदा कन्या स्कूल की छात्राओं ने भी लिया, पुलिस से संबंधित व सामाजिक बातों का व्यवहारिक ज्ञान



इंदौर 10 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक-10/12/18 को शासकीय शारदा कन्या उमा  विद्यालय  बड़ा गणपति  इंदौर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रमका आयोजन किया गया,
जिसमें 8 वीं कक्षा की छात्राओं को पुलिस संगठन, बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण से कैसे बचा जाए, अनजान व्यक्तियों से दूर रहें एवं यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो तत्काल अपने परिवार के सदस्यों को अवश्य बताएं, समाज में पुलिस की भूमिका एवं कार्य जैसे कानून व्यवस्था बनाए रखना व आम जनता के साथ हो रहे अपराधों को रोकना आदि बातों की समझाइश दी गयी। साथ ही बताया कि जीवन में असफल होने पर निराश ना हो और ना ही कोई आत्मघाती कदम उठाएं बल्कि अपना आत्मविश्वास बनाए रखें एवं निरंतर सफल होने का प्रयास करते रहे। कुछ भी गलत होने पर तत्काल  डायल-100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दें । डायल-100 आम जनता की सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है । वर्तमान में तकनीकी बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं ऐसे क्राइम से सतर्क रहें किसी भी अननोन वेबसाइट पर क्लिक ना करें एवं ना ही अननोन नंबर से कॉल आने पर बैंक खाता संबंधी जानकारी देवें
उपरोक्त समस्त जानकारियों से अपने परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों को भी अवगत करावे।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने भी रूबरू होकर प्रश्न पूछे एवं उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया
उपरोक्त व्याख्यान के दौरान श्रीमती डामोर प्रभारी क्राइम अगेंस्ट वूमेन, उप निरीक्षक  अरविंद मचार थाना मल्हारगंज,उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य, उप निरीक्षक रेडियो हरवक्ष यादव, सहायक उप निरीक्षक चिंतामणि तिवारी, महिला आरक्षक  रेडियो  सोनाली  सिंह  उपस्थित रहे





No comments:

Post a Comment