Monday, December 10, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिनेश्वर स्कुल के पास बिजली के खंबें के नीचे सुखलिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता मुन्नाखान, गोविंद पिता विकास जगताप, राहुल पिता सुरेश यादव, नंदकिशोर पिता विजय जामलें, चेतन पिता विजय जामलें और प्रतिक पिता रामलाल धोलपुरे, बबन पिता भीमराव मोरे, रघुवीर पिता रामनिवास, अतुल पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 के मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के नीचें शिव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 328 पाटनीपुरा गीता चौक थाना एमआईजी इंदौर निवासी सजंय पिता मुलचंद्र तथा 82 कचंनबाग थाना तुकोगंज इंदौर निवासी संतोष पिता केसर सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी निवास होटल नवलखा और मिया भाई की चाल की गली से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रकाश का बगीचा मजिद के पास जुनी  इंदौर निवासी मो नुर पिता एहमद नुर खान तथा 110 राजरानी नगर चौईथराम मंडी के पास इंदौर निवासी सुनील पिता नानुराम भार्गव और दिलीप पिता मुलचंद, विजय पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानाखजराना द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी पप्पु पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वें स्ट्रेशन के पास केशरबाग रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोहित पिता अशोक रूपारें, नितीन पिता विष्णु बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मियाबाई की चाल सुलभ काम्पलेक्स के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 80 नवलखा नारायण पटेल का बगीचा इंदौर निवासी बबलु पितामदनलाल चौहान और 12/7 शकंरबाग इन्दौर निवासी हेमंत पिता प्रहलाद नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment