Saturday, October 6, 2018

अपने खर्चे के लिए रूपयें की मांग कर, छात्रा को परेशान करने वाला, इंस्टाग्राम फ्रेन्ड, वी.केयर. फॉर. यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्त में।


·        
  • ·        छात्रा के व्हाट्‌सअप, जीमेल, पेटीएम एवं स्नेपचैट अकाउंट, कर रहा था आरोपी ऑपरेट।
  • ·        छात्रा के बात न करने व खर्चो के लिये रूपयें देने से मना करने पर, करता था मारपीट व देता था फोटो व विडियों वायरल करने की धमकी।           

          
इन्दौर- दिनांक 06 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधितशिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
           इसी अनुक्रम में पुलिस थाना भंवरकुआ इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका छात्रा ममता (परिवर्तित नाम)  द्वारा वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच में शिकायत की थी। शिकायत मे आवेदिका द्वारा बताया गया कि वह सेंधवा जिला बडवानी की रहने वाली है एवं इंदौर में रह कर पढाई कर रही  है। अनावेदक गौरव सैनी सें आवेदिका की मुलाकात इंन्स्टाग्राम के माध्यम्‌ सें हुई थी एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से ही आवेदिका और गौरव आपस मे बातचीत करते थे। बात करते करते वह दोनो अच्छे दोस्त बन गये एवं साथ मे कई बार घूमने फिरने भी जाते थे। जिस दौरान दोनो ने आपस मे फोटो भी खिचवाई थी। अनावेदक गौरव से मिलने के दौरान गौरव सेनी नें आवेदिका के पर्सनल फोटो व विडियों ले लिए थें जिसके बारें में आवेदिका को जानकारी नही थी। आवेदिका को घर सें खर्चे के लिए जो रूपये मिलते थे गौरव सेनी उन रूपयों की मांग करता था, आवेदिका द्वारा रूपये नही देने पर गौरव सैनी आवेदिका के फोटो व विडियों उसके परिवार वालों को वायरल करने कीधमकी देता था, जिससे डरकर आवेदिका ने गौरव सैनी को कई बार पैसें भी दें दिए थे किन्तु गौरव आवेदिका से बार-बार पैसों की मांग करता था साथ ही गाली गलौच  और मारपीट भी करता था।
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक गौरव सैनी पिता शंकर सैनी उम्र 20 साल निवासी मोतीबाग जाला मंदिर के पास सेंधवा हॉल मुकाम जाग्रति नगर 748 सिंधी कॉलोनी इंदौर को पकडा गया जिसें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ इंदौर के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदक गौरव सैनी ने पूछताछ में बताया कि, वह मूलतः सेंधवा जिला बडवानी का रहने वाला है, उसके पिता जी की सेंधवा में ऑटों पार्टस्‌ की दुकान है । अनावेदक गौरव इंदौर मे विगत 03 साल से अपने मामा के यहां रहकर बी.ई. की पढाई कर रहा है। आवेदिका सें अनावेदक की बातचीत इंस्टाग्राम के माध्यम्‌ सें हुई थी। वह दोनो आपस मे अच्छे दोस्त बन गये एवं साथ मे घूमने फिरने भी जाते थे। वह दोनो जब मिले थे तब गौरव ने आवेदिका की फोटो व विडियों ले लिए थें जिनकों लेकर गौरव ने पैसों की मांग की थी।



No comments:

Post a Comment