इन्दौर-
दिनांक 06 अक्टूबर 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक
गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर
नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व
जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा
बदमाश योगेश पिता नारायण चौकसे उम्र 31 वर्ष निवासी 147 यशोदा नगर गौरी
नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी योगेश चौकसे क्षेत्र का कुखयात
बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उक्त
बदमाश के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना,
जुऑ,
चाकूबाजी,
नकबजनी,
लूट,
डकैती
की तैयारी, अपहरण आदि जैसे विभिन्न प्रकार के कुल एक दर्जन
अपराध विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा बदमाश अमरजीत
केविरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक
कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य
से नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व में प्रभारी थाना
प्रभारी हीरा नगर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही
हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस
पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी योगेश चौकसे को रासुका के तहत केन्द्रीय
जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी योगेश चौकसे को पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक
कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री राजीव सिंह भदौरिया व उनकी टीम के सउनि
एच.एच. कुरैशी, प्रआर. 2153 लक्ष्मण,
आर.
2036 महेन्द्रसिंह, आर. 3315 इमरत यादव तथ
आर. 1948 अजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment