इन्दौर-दिनांक
06 अक्टूबर 2018- शहर
में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश
लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा
थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व
अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही
करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री
नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व
में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा चलते ट्रको से कटिंग करने वाले
कंजर गिरोह के 01 बदमाश को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 04.10.18 को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना बेटमा क्षेत्र में ट्रक कटिंग करने वाले कंजर
गिरोह का 01 सदस्य ट्रक कटिंग का माल बेचने के लियेदुकानदारो
के यहां भाव तलाश करते देशी कलाली के सामने सागौर कुटी रोड बेटमा के पास किसी का
इंतजार करने के लिये खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं मुखबिर द्वारा बताये स्थान
पर दबिश देने हेतु तत्काल थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में 01
टीम का गठन कर देशी कलाली के सामने सागौर कुटी रोड बेटमा रवाना किया गया। पुलिस
टीम ने वहां पर से कजंर गिरोह के 01
शातिर बदमाश अखिलेख पिता गुड्डू उर्फ अनिल कजंर उम्र 20
साल निवासी टोंक कला देवास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया
कि कुछ दिनों पहले मेठवाडा फाटा टोल टैक्स के पास से अपने साथियों के साथ एक चलते
ट्रक में ट्रक कटिंग कर माल चोरी करना कबूल किया, जिसके
अन्य 2-3 सदस्य फरार है। आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर
मान. न्यायालय पेश कर आरोपी का पी.आर. प्राप्त किया। पी.आर. अवधि में आरोपी अखिलेख
से सूझबूझ से पूछताछ करते उसने चुराया माल अपने घर टोंक कला देवास में छुपाना
बताया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये स्थान टोंक कला
खुर्द से उसके घर से चोरी गया माल 03
कार्टून कपूर, 04 बोरे आलू के चिप्स, 02
कार्टून चाकलेटसहित करीब 1,30,000 रू. का मश्रुका जप्त किया गया
है। आरोपी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यो व
अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें
एक बडे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि
बिहारी सांवले, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, पी.एस.आई.
मनीष माहौर, पी.एस.आई. रोशनी जैन, सउनि
अजीत सिंह पवांर, प्रआर. 2562 मोहन, प्रआर.
344 श्रवणसिंह, आर.
3287 शिवा, आर.
1208 शैलेन्द्र, आर.3000 ज्ञानेन्द्र
सिंह, आर.887 रवि
तथा आर. 3785 कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment