Sunday, October 21, 2018

*तीन जिलाबदर बदमाश चाकू सहित पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।* *आरोपी कान्हा और अरुण चाकूबाजी के पुराने प्रकरण मे चल रहें थे फरार*



इंदौर- दिनांक 20 अक्टूबर 2018-  शहर में अपराध नियंत्रण व आचार संहिता के पालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें तथा कुखयात बदमाश व जिलाबदर आरोपियों की धरपकड करनें तथा आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनकी टीम द्वारा तीन जिलाबदर आरोपियो को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
  पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 20.10.18 को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि थाना परदेशीपुरा का जिला बदर आरोपी 1. कान्हा उर्फ करण यादव पिता संजय यादव निवासी परदेशीपुरा इंदौर थाना क्षेत्र एमआईजी मे अपने जिलाबदर साथी  2. अरुण पिता मनीष उर्फ मनोज मालवीय निवासी छोटी खजरानी इन्दौर के साथ तेज धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करतें हुएदोंनों आरोपियों को पकडा गया जिनकें कब्जें से खटकेदार चाकू जप्त किये गये। आरोपियो व्दारा अपने साथी अर्पित उर्फ भूरा के साथ मिलकर जन्माष्टमी पर आस्था टाकीज के सामने रिंकू उर्फ लालू निवासी संजयगाँधी नगर इंदौर को चाकू मारकर घायल किया था जो उक्त प्रकरण मे भी फरार चल रहे थे।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए एक और जिलाबदर 3. कालू पिता राजबहादुर नि.गोटू महाराज की चाल इंदौर को भी जिलाबदर अवधी मे हथियार के साथ घूमते हुए पकडा है। उक्त तीनो आरोंपियो के विरुध धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा जिलाबदर उल्लघन के प्रकरण धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी, उनि प्रदीप गोलिया, पीएसआई सुरेन्द्रसिहं, आर.1532 नीरज, आर.838 योगेश, आर.3547 अनुपम, आर.3319 अजय, आर.3414 रामकृष्ण, आर.379 महेन्द्र, आर.3516 नीरज की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment