·
इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2018-
शहर
में हो रही मोबाईल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एवं ऐसे अपराधों में लिप्त
आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व उनकी टीम
को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम
ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त कर शहर
में हो रही मोबाइलो की चोरी करने वालो को पकडने के लिए प्रयास किये जा रहे थे। इसी
दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक
नाबालिक लडका चोरी के मोबाईल बेच रहा है। उक्त संदिग्ध नाबालिक (परिवर्तित नाम) हकीम पिता
मुवीन निवासी भिश्ती मोहल्ला, सदर बाजार, इन्दौर तथा साथी
पिता गब्बर निवासी हरिजन मोहल्ला, सदर बाजार, इन्दौर को पकडा
गया। दोनों पुलिस टीम द्वारा कडी पूछताछ करनें पर बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करते
हैं, जिससे ज्यादा आमदनी नहीं होंती है तथा अपने शौक पूरा करने से लिए
मोहल्ले व आसपास की कालोनियों में घूम फिर कर सूने दुकानों एवं घरों में जाकर
मंहगे मोबाईल चुराते हैं। इन दोनों संदेहियों ने थाना सदर बाजार क्षेत्र से समसंग
कंपनी का जें 8 मोबाईल, समसंग कंपनी का
जें 2 मोबाईल, मायर्कोमेक्स कंपनी का की-पेड मोबाईल घरों व
दुकानों से चुराऐ थे। जो ओने-पौने दामों में रिजवान उर्फ भैया पिता इकबाल खान
निवासी सिकंदराबाद कालोनी, नाले के पास, सदर बाजार,
इन्दौर
को बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी के मोबाईल चलाने वाले सरफराज पिता
इफ्तेखार निवासी साउथ गाडराखेडी, सदर बाजार, इन्दौर को भी
पकडकर तीनों मोबाईल जप्त कर थाना सदर बाजार के अपराध क्रमांक 335/18 धारा
379 भादवि में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम
द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्यमोबाईल चोरी की वारदातों का खुलासा
होनें की संभावना है।
No comments:
Post a Comment