Sunday, October 21, 2018

विजयनगर पुलिस ने पकड़े दुर्लभ वन्य प्राणियो के सींगो के दो तस्कर



हिरण के चार तथा सांभर के दो सींग हुये बरामद कीमत 8-10 लाख रूपये के करीब

इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर के बीट मालवीय नगर के आर. 387 अनिल एवं  आर. 2918 अनुदीप सिंह को दिनांक 20/10/2018 को बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि रिंग रोड भूसा मण्डी मालवीय नगर तरफ दो व्यक्ति मोटर सायकिल पर लाल रंग के कपडे में चार हिरण के सींग तथा दो सांभर के सींग अवैध रुप से बेचने के लिये मालवीयनगर तरफ से लेकर आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी को अवगत कराया बाद उप निरीक्षक एस.एस.सोलंकी के साथ एवं  राहगीर पंचान मांगीलाल लोंगरे व मुकेश राठौड  को साथ लेकर रिंग रोड भूसा मण्डी मालवीय नगर पहुँचे तो दो व्यक्ति मोटर सायकिल पर लाल रंग के कपडे में कुछ लपेट कर आते दिखे जो  पुलिस को देख कर मोटर सायकिल लेकर भागने लगे जिन्हे घेरबंदी कर पकडा मोटर सायकल न MP-09/QD-8137 पर लाल रंग के कपडे के अंदर रखे हुये सामान को  चेक करने पर उसमें चार सींग हिरण के तथा दो सांभर के सींग अवैध रुप से अपने कब्जे में लिये मिले नाम पता पूछते उन्होने  अपने अपने नाम आशीष फ्रांसिस पिता रमेश फ्रांसिस उम्र 32 साल नि.ग्राम गणेश तलाई थाना कोतवाली जिला खण्डवा हाल पता छोटे यादव की गली आजादनगर इंदौर, गोलू उर्फ कैलाश पिता अशोक उम्र 22 साल नि.मुंदी खण्डवा हाल पता छोटे यादव की गली आजादनगर इंदौर का रहना बताया आशीष फ्रांसिस से  कड़ाई से पूछताछ करते उसने बताया कि मेरे ससुर स्व. मेशक सिंह ने करीब आठ दस  साल पहले चार सींग हिरण के तथा दो सांभर के सींग रखने के लिये दिये थे जिसको मैं आज अपने दोस्त गोलू उर्फ कैलाश के साथ बेचने के लिये जा रहा था 

कीमतः-वन विभाग एवं अन्य सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरण एवं सांभर के सींगो की विदेशी बाजार में अच्छी मांग है। और यदि सही ग्राहक मिल जाये तो इन बरामद सींगो की कीमत 8 से 10 लाख रूपये भी मिल सकती है । आरोपी इसी लालच में सींगो को बेचने के लिये ले जा रहे थे। इन सींगो का उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाइया बनाने में भी होता है ।
विवरण आरोपी--
1 आशीष फ्रांसिस पिता रमेश फ्रांसिस जाति भील क्रिश्चियन उम्र 32 साल नि.ग्राम गणेश तलाई थाना कोतवाली जिला खण्डवा हाल पता छोटे यादव की गली आजादनगर इंदौर,
2 गोलू उर्फ कैलाश पिता अशोक जाति मांग उम्र 22साल नि.मुंदी खण्डवा हाल पता छोटे यादव की गली आजादनगर इंदौर
वर्तमान में आरोपीगण सांघी मोटर्स में वाहन धोने के काम करते है तथा पूर्व में दोनो खंडवा में शादी पार्टियों में भोजन बनाने का काम करते थे।
       जप्त शुदा वाहन मोटर साइकिल प्लेटिना क्रमांक MP-09/QD-8137 आरोपी आशीष फ्रांसिस के जीजा के नाम पर है। आरोपियो को पकड़ कर इनके विरूद्ध धारा  51 मध्यप्रदेश वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972के तहत कार्यवाही की जा रही है।
       इन दुर्लभ वन प्राणियो के सींगो के तस्करों को पकड़ने में थाना विजयनगर के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया उनि. एस.एस.सोंलकी तथा आर. 387 अनिल एवं आर. 2918 अनुदीप की भूमिका रही है जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है।



No comments:

Post a Comment