इंदौर-
दिनांक अक्टूबर 2018- दिनांक 21.10.2018 को महू से
यात्रा निकाली जायेगी जो महू से सुबह 11: 00 बजे ड्रीम
लेण्ड चौराहा से न्यू रोड़ सांघी स्ट्रीट से वापस उसी चौराहें पर आयेगी। उसके
पश्चात दोपहर 1:00 बजे राउ से रंगवासा होकर 2:00
बजे वैशाली नगर से अन्नपूर्णा पानी की टंकी, लालबाग गेट,
बाराभाई,
माहेश्वरी
स्कुल, छत्रीबाग, दुर्गा चौराहा, नरसिंग बाजार,
सितलामाता
बाजार, गोरा कुण्ड चौराहा होकर दोपहर 3:00 बजे से
गोराकुण्ड से बडा गणपति, सुभाष मार्ग, गोल मन्दिर,
जिंसी
चौराहा, होते हुऐ जुनारिसाला होकर 4:30 बजे शाम को
इमली बाजार चौराहा, राजबाडा, आडा बाजार,
पढंरीनाथ
चौराहा, गौतमपुरा, चन्द्रभागा पुल से रावला, हाथीपाला
चौराहा, मालीपुरा, गाडी अड्डा होकर शाम 6:00
बजे पंचम की फैल, अमर टेकरी, नेहरूनगर रोड
नम्बर-9, जग जीवनराम नगर ,अनुप टॉकिज होकर शाम 7:00
बजे से अभिनदंन नगर मैनरोड से खाती समाज की धर्मशाला, गोरी नगर,
खातीपुरा
चौराहा ,मॉ कनकेश्वरी देवी मन्दिर होते हुए परदेशीपुरा रोड नम्बर 8 से
रोड नम्बर 5 पर पहुंचेगीबाद डमरू उस्ताद चौराहा पर समापन
होगा।
सुरक्षा
की दृष्टि एंव आमजन की सुविधा को देखते हुए आवश्यक होने पर यातायात पुलिस व्दारा
निम्नानुसार स्थानों पर डायवर्शन पाईन्ट लगाये गये है।
·
डायवर्शन पाईन्ट :- इंद्रा प्रतिमा,
फारेस्ट
टी, व्हाईट चर्च, जीपीओ, मधु मिलन,
गांधी
चौक, हाईकोर्ट तिराहा, लेर्न्टन चौराहा, जंजीरवाला
चौराहा, जीएसआईटीएस, घण्टाघर , मालवामील चौराहा,
इन्डस्ट्रीज
हाउस , एल.आई.जी , पाटनीपुरा, एमआर -9,
भमोरी
प्लाजा, परदेशीपुरा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, अनुप
टॉकिज, भागीरथ पुरा चौकी ,तीन पुलिया, विश्रान्ती
चौराहा, भागीरथपुरा-टी, मरीमाता, नगर निगम ,
लोखण्डे
चौराहा, मृगनयनी एवं सेफी चौराहा पर डायवर्शन पाईन्ट लगाये जायेंगे।
·
आमजनता से अनुरोध है कि कृपया वेकल्पिक
मार्ग का उपयोग करे, असुविधा से बचे ।
·
फायर बिग्रेड,एम्बुलेन्स एव
मरीजों के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जायेगी।
आमजन
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049108479,7049107979,
7049108483, 0731 2349103 पर सम्पर्क किया जा सकता
No comments:
Post a Comment