Saturday, October 20, 2018

चोरी की नीयत से टोली बनाकर घूमते हुए मिलें, बाग-टाण्डा गिरोह के चार सदस्य, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपी निकले शातिर वाहन चोर, जिनके कब्जे से हातोद व इन्दौर शहर से चुरायी गयी, दो मोटर सायकल भी हुई बरामद।



इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2018- शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के लिय इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा एंव अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा चोरी की नीयत से घूमते हुए बाग-टाण्डा गिरोह के चार बदमाशों को चोरी की 02 मोटर सायकल सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 20.10.18 के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि,थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभातम कालोनी तरफ 04 लोग अंधेरे में टोली बनाकर, चोरी आदि की किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बेटमा द्वारा एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने देखा कि प्रभातम कालोनी शिव मंदिर के पास अंधेरे मे घूमते चार संदिग्ध व्यक्ति मिलें, जिन्हे टोकने पर वे भागने की कोशिश करने लगे, जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम 1. दिनेश पिता भुवानसिंह अनारे उम्र 21 वर्ष निवासी मानपुरिया फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार, 2. नरबू पिता बनसिंह अनारे उम्र 22 वर्ष निवासी सदर, 3. संतोष पिता सूबिया उर्फ शोभाराम अनारे उम्र 27 वर्ष निवासी स्कूल फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार तथा 4. अनिल पिता जामिया भूरिया उम्र 23 वर्ष निवासी भूरिया फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार का होना बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक हथौड़ी, प्लायर, आरी व टामी मिलीं, जिसके संबंध में पूछने पर, उन्होने चोरी की नीयत से कालोनी में आना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर उनके पास सेदो चोरी की मोटर सायकल भी मिलीं, जिसमें से हीरो मोटर सायकल एमपी-09/क्यूके-48 को हातोद क्षेत्र से तथा यामाहा आर-15 को इन्दौर शहर से चोरी करना बताया, जिन्हे पुलिस ने जप्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व चोरी के वाहनों का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि वरसिंह खड़िया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, सउनि सत्यराम आरोलिया, सउनि हेमसिंह सिसौदिया, सउनि यतेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 344 श्रवणसिंह, प्रआर. 220 रामप्रसाद, प्रआर. 1487 सुरेश चौहान, प्रआर. श्रीकृष्ण जाट, आर. 3287 शिवा, आर. 1208 शैलेन्द्र, आर.3000 ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. 2111 संदीप, आर. 3196 तुलसीराम, आर. 486 नरेन्द्र शर्मा, आर. 3218 प्रकाश तथा आर. 3785 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment