Wednesday, September 19, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश दिलीप सिंह राजपूत पर, की गयी रासुका की कार्यवाही



इन्दौर- दिनांक 19 सितम्बर  2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महू  श्री नागेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा बदमाश दिलीप पिता हाकम सिंह राजपूत उम्र 42 साल नि.ग्राम अम्बालिया  थाना गौतमपुरा जिला इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी दिलीप राजपूत क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश दिलीप  के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, , अवैध हथियार रखना, ,लूट करना , शासकीय कार्य में बाधापहुचाना, बलवा करना , हत्या का प्रयास जैसे विभिन्न प्रकार के कुल 08  अपराध पुलिस थाना गौतमपुरा व थाना बडनगरजिला उज्जैन में  पंजीबद्ध है। यह एक सक्रिय अपराधी है, इसने अपने साथियों के साथ वर्ष 2000 में थाना बडनगर क्षेत्रान्तर्गत मारपीट कर सात लाख रुपये लूट लिये थे, जिस पर थाना बडनगर जिला उज्जैन में अपराध धारा 394,412,397 भादवि के प्रकरण में मान. न्यायालय द्वारा आरोपी दिलीप को दस वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया था। इसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस थाना गौतमपुरा  द्वारा बदमाश दिलीप के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से एस.डी.ओ.पी देपालपुर श्री आर.के.राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौतमपुरा व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी दिलीप पिता हाकम सिंह राजपूत को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी दिलीप को पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री अनिल कुमार वर्मा, उनि .गोकुल अजनेरिया , पीएसआई रविन्द्र पंवार , सउनि.सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ,एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment