·
- · थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत हुई 10 लाख रूपये की लूट की वारदात का हुआ खुलासा।
- · प्रत्येक टुकड़ी में 5-7 सदस्य जाते है वारदात करने, गिरोह में है कई टुकड़ियां तथा सैकड़ों सदस्य ।
- · म0प्र0 के अलावा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तथा उ0प्र0 आदि राज्यों में वारदातों को अंजाम देती है गिरोह।
इन्दौर-दिनांक
19 सितंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
शहर में पुर्व घटित हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की
पतासाजी कर वारदातों का खुलासा करने तथा ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले
आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राईम ब्रांच की
एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर ऐसे कृत्यों में संलिप्त अपराधियों को योजनाबद्ध
तरीके से पकड़ने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिये गये।
इंदौर शहर में घटित लूट के
लंबित/अनसुलझे अपराधों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा प्रयास
किये जा रहे थे जिसके परिपेक्ष्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पतासाजी हेतु
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को पुलिस
थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत घटित 10 लाख रूपये की लूट के अपराध क्रमांक 542/2018
धारा 392 भादवि के संदंर्भ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे। उक्त वारदात के संबंध में
एकत्रित किये गये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने एक आरोपी की पहचान वीनू पिता
चारिया तमाईचे के रूप में की जिसकी पतारसी के प्रयास वारदात के समय से ही किये जा
रहे थे। क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम ने थाना विजयनगर पुलिस के अलावा
अहमदाबाद क्राईम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी वीनू पिता
चारिया तमाईचे निवासी फ्री कॉलोनी छारानगर को कुबेर नगर अहमदाबाद क्षेत्र से
घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी वीनू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वारदात के संबंध में
विस्तृत पूछताछ की गई जिससे स्पष्ट हुआ कि उनकी गिरोह विगत कई वर्षों से इस प्रकार
की वारदात को अंजाम दे रही थी जिसनेइंदौर में थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत भी 10
लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त वारदात के संबंध में आरोपी
वीनू चारिया से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गैंग में दर्जनों सदस्य है
जिसकी अलग अलग टुकड़ियां विभिन्न राज्यों में लूट/चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं।
आरोपी वीनू चारिया, उस गिरोह की जिस टुकड़ी का सदस्य है उसी टुकड़ी
ने इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में 10 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी वीनू ने बताया कि योजनानुसार गैंग के सदस्यों ने अहमदाबाद से इंदौर कूच किया
जिसमें गैंग के कुछ सदस्य दो पहिया वाहन से इंदौर पहुंचे तथा वह स्वयं ट्रेन से
इंदौर आया। गैंग की योजना के अनुरूप इंदौर में वारदातों कां अंजाम देने से पूर्व
आरोपी वीनू को बैंक के बाहर रैकी करने का जिम्मा सौंपा गया था चॅॅूकि आरोपी वीनू
उम्रदराज इंसान है तथा उस पर कोई शक ना करे इस उद्देश्य से आरोपी वीनू बैंक के
बाहर नियमित रूप से रैकी करता था तथा बैंक से बड़ी धनराशि लेकर निकलने वाले लोगों
की रैकी कर इसकी सूचना अपनी गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुुंचाता था। विजयनगर में
घटित हुई लूट केवारदात के संबंध में आरोपी ने बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक मालवा
परिसर के बाहर रैकी कर रहा था, तभी दिनांक 21.07.2018 को जब ए0यू0
स्माल फायनेंस कंपनी की मैनेजर बैंक से 10 लाख रूपये नगद आहरित कर जाने लगी इसी
दौरान बैंक के बाहर रैकी कर रहे आरोपी वीनू चारिया ने उसकी गतिविधियों को भांपते
हुये इस संबंध में अपनी गैंग के सदस्यों 2. लखन उर्फ सचिन पिता राजेश भोगेकर पता -
कुबेर नगर अहमदाबाद 3. सूर्या पिता रोजेश भोगेकर पता - अहमदाबाद 4. विक्की पिता
वीनू जाति इंद्रेकर, पता -
छारानगर अहमदाबाद एवं अन्य को सूचना दी। गिरोह के सदस्यों ने आरोपी वीनू से
प्राप्त सूचना के आधार पर बैंक से रूपये लेकर निकली महिला का पीछा किया बाद
आरोपीगण ए0 यू0 स्माल फायनेंस कंपनी के पार्किंग से रूपयों से भरा बैग लूटकर
रफूचक्कर हो गये। उपरोक्त सनसनीखेज लूट की वारदात के परिपेक्ष्य में थाना विजय नगर
पर अपराध क्रमांक 542/2018 धारा 392 भादवि के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध
पंजीबद्ध किया गया था जिसके आरोपियों की पतासाजी इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही थी।
पतारसी के दौरान सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने पर पुलिस टीम ने गिरोह के एकसदस्य की
पहचान वीनू चारिया के रूप में की थी जिसकी पतासाजी कर पुलिस टीम ने आरोपी वीनू
चारिया को अहमदाबाद से धरदबोचा।
आरोपी वीनू चारिया ने बताया कि उसके कुनबे
के छारी समाज के लोगों के द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर गिरोहों का गठन कर विभिन्न
शहरों में चोरी तथा लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया जिनके संबंध में पुलिस टीम
द्वारा आरोपी वीनू चारिया से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी वीनू चारिया ने
खुलासा किया कि थाना तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2014 में घटित 07 लाख रूपये की
लूट की वारदात में भी उसकी गिरोह के सदस्यों का हाथ था एवं इसके अलावा थाना छोटी
ग्वालटोली के अपराध क्र 115/17 के प्रकरण में एक्टिवा वाहन से चोरी हुये 05 लाख
रूपये की वारदात में भी इसी गरोह का हाथ हैं जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी वीनू पर विभिन्न शहरों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी वीनू के अनुसार
गिरोह में कुल 27 टुकड़ियां थीं जोकि वर्तमान में सिर्फ 06 टुकड़ियां सक्रिय हैं,
यह
सभी टुकड़ियां म0प्र0 के अलावा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक,
गुजरात,
महाराष्ट्र,
तथा
उ0प्र0 आदि राज्यों में वारदातों कोअंजाम देती हैं। आरोपी ने बताया कि प्रत्येक
टुकड़ी में एक अनुभवी उम्रदराज व्यक्ति शामिल होता है जोकि रैकी करने कार्यभार
संभालता है तथा प्रत्येक टुकड़ी में एक मुखिया होता है जो टुकड़ी के मूवमेण्ट करने
से संबंधी कार्ययोजना तैयार कर समस्त खर्च वहन करता है तथा सदस्यों के पुलिस टीम
द्वारा पकड़े जाने की स्थिति में उनके परिजनों का भरण पोषण तथा न्यायालयीन कार्यवही
का समस्त जिम्मा टुकड़ी के मुखिया के कंधों पर होता है इसलिये घटना में प्राप्त
मश्रूका में से मुखिया को अकेले आधा हिस्सा मिलता है शेष गिरोह के सदस्यों द्वारा
आपस में बांट लिया जाता है। गिरोह अथवा टुकड़ी में शामिल सदस्य गिरोह की शर्तो के
अनुसार स्वयं को निष्कासित नहीं कर सकता अन्यथा उस पर भारी राशि के जुर्माने के
साथ उसको गिरोह की मूल समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है परिणामस्वरूप कोई व्यक्ति
गिरोह से निकल नहीं पाता। आरोपी वीनू से ज्ञात जानकारी के आधार पर पूरी गैंग तथा
विजयनगर क्षेत्र में 10 लाख रूपये की लूट के प्रकरण में शामिल टुकड़ी के अन्य
सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
आरोपी वीनू से विस्तृत पूछताछमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है तथा
एक बड़े अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लग
सकती है।
No comments:
Post a Comment