·
इन्दौर-दिनांक
19 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व
छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़
करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला
संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही
केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित
शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत
रहने वाली आवेदिका कामिनी (परिवर्तित नाम)
द्वारा वी केयर फार यू कार्यालय क्राईम ब्रांच में शिकायती आवेदन पत्र
प्रस्तुत किया गया, जिसमें उसने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल मे
शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उसका परिचित साथी आशीष कुमार, उसके
निजी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है तथा उसकी सगाई तुड़वाने के उद्देश्य से
आवेदिका के चरित्र के बारे में उसके मंगेतर से अश्लील बातें कर रहा है।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू
(क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया की निजी फोटो वायरल
करने की धमकी देने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को
ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में आरोपी आशीष कुमार पिता राज बहादुर सिंह उम्र 30
साल निवासी विज्ञान नगर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी आशीष
कुमार इंदौर में वर्तमान में एन.जी.ओ संचालक है तथा नेत्र चिकित्सालय मे सहायक
एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत् हैं, जो कि फरियादिया को ब्लैकमेल करने के
आशय उसके फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था व अन्य लोगोंसे फरियादिया के चरित्र
के विषय में अश्लील टिप्पणियां कर रहा था।
आरोपी आशीष ने बताया कि वह पूर्व में आई0पी0एस0
कॉलेज में पढ़ाता था जहां पर फरियादिया कामिनी (परिवर्तित नाम) भी शिक्षिका थी।
नौकरी के दौरान परस्पर दानों में कालांतर में जान पहचान हो गई थी परिणास्वरूप
आवेदिका आशीष कुमार से भी मिलती रहती थी। कुछ समय बाद आवेदिका और आशीष के मध्य
घनिष्ठता बढ़ी। वर्ष 2016 मे आशीष ने ''आशादीप सोसायटी'' नामक
एन.जी.ओ संस्था खोली थी जिसमे फरियादिया को भी सदस्य बनाया था। आपस में घनिष्ठता
होने के नाते फरियादिया और आरोपी आशीष ने आपस में मिलने तथा घूमने फिरने के दौरान
फोटो खींचे होंगें। चूंकि अगस्त 2018 मे आवेदिका की सगाई होने के पश्चात आवेदिका
ने आशीष से बातचीत करना बंद कर दी तो, आशीष ने आवेदिका को फोटो वायरल करने की
धमकी दी तथा फरियादिया के परिजनों एवं उसके मंगेतर से आवेदिका के चरित्र को लेकर
अश्लील बातें की, जिसे फरियादिया की शिकायत पर वी केयर फार यू
द्वारा पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द
किया गया है।
No comments:
Post a Comment