इन्दौर-दिनांक
10 सितम्बर 2018-माननीय मुखयमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश
में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु
निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मौहम्मद यूयुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता
हेतु उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक चलाया जा
रहा है।
उक्त
अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.09.2018 को थाना प्रभारी श्री दिलीप सिंह
परिहार एवं आरक्षक दीपेद्र मेहरा के द्वारा आईसीआईसीआई फाउंडेशन फार इनक्युशिव
ग्रोथ संस्थान के 500 छात्र- छात्राओं को सडक सुरक्षा एवं जन
जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों के पालन करनें हेतू सेमिनार का आयोजन किया
गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस सुबेदार श्री राजेंद्र सिंह एवं आरक्षक रणजीत सिंह
द्वारा एनसीसी कर्नल श्री राजेश सिंह के साथ उनके छात्रोंद्वारा सायकल रैली निकाली
गई। जो रिगल चौराहें से हाईकोर्ट चौराहा, लेटर्न चौराहा, पाटनीपुरा,
एमआर
9 से एलआईजी, पलासिया चौराहा होतें हुए अपनें आफिस
पर समाप्त हुई। इसके अतिरिक्त यातायात अधिकारियों द्वारा विजयनगर, रेडिशन,
पिपलियाहाना,
भवंरकुआं,
एवं
अन्य स्थानों पर यातायात नियमों के 5000 पम्पलेट वितरित कियें गये। इसके साथ ही
लोक परिवहन वाहनों ट्रेक्टर ट्राली ट्रक आदि 120 वाहनों पर
रेडियम लगायें गयें। यातायात के अन्य अधिकारियों के द्वारा भी शहर के विभिन्न
चौराहों पर यातायात व्यवस्था के दौरान आमजनता को यातायात नियमों का पालन करनें
हेतू समझाईस दी गई।
No comments:
Post a Comment