इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
09 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
55 आरोपियों, इस प्रकार कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
10 आदतन व 23
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 23 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
04 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 02 गैर जमानती, 04
गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 18.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल के पास इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता राधेलाल वर्मा, सचिन
पिता महेश कौशल, शिवनारायण पिजा भैयालाल लाहिया, संजय
पिता बलराम पटेलिया तथा रामेश्वर पिता ओमकार प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1720 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वाराकल दिनांक 09
सितंबर 2018 को 19.00 बजें, हनुमान मंदिर के पास कुशवाह नगर एवं
गोविंद कालोनी भट्टे के पास इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, राहुल पिता गबरू सिंह सोलंकी, शिव मनावत पिता
बाबूलाल मनावत, विरेन्द्र पाल पिता वासुदेव पाल, मुकेश
पिता राजकुमार यादव, विमल पिता राजकिशोर बौरासी, दिनेश
पिता धन्नीराम कुशवाह तथा विनोद पिता सीताराम राणे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 2055 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध भांग सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर कुआं के सामने से अवैध
भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 300 शिवाजी नगर इंदौर निवासी धर्मपाल
पिता स्व. सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 11.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ कॉम्पलेक्स के
पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम शंकरपुर
थाना नालछा जिला धार निवासी प्रकाश पिता कालू भाभर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2018 को 02.00 बजें, थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 667/18 निवासी सचिन पिता हरिसिंह चौहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 14 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
11 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी
एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवती कॉम्पलेक्स से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता अब्दुल रशीद, रवि
पिता मदनलाल गौड, समीर पिता सतीश वोर्डकर तथा अमर पिता विनोद
सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियेंगयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को
21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन
मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 639
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी देवकरण पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
09 सितंबर 2018 को 16.00 बजें, द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 332 रंगवासा राऊ इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश
मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09
सितंबर 2018 को मां रेणुका ढाबे के पास नेमावर रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, द्वारकापुरी इंदौर निवासी दीपक पिता राधेश्याम शर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। पुलिस थाना महूं द्वारा कलदिनांक 09 सितंबर 2018 को थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, किरमानी
मोहल्ला महूं निवासी अजहर पिता इब्राहिम, 32 लोधी मोहल्ला कोदरिया महूं निवासी
पप्पू पिता एंथोनी तथा राजमोहल्ला महूं निवासी पवन पिता भारत वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 सितंबर 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2018 को 12.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेवेन्यू नगर इंदौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 226 बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी
वीरेन्द्र पिता बलवंत हटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment