Monday, September 10, 2018

डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशों, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से हथियार जप्त कियें गयें





इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2018-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट, डकैती जैसी आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर पूर्व में घटित वारदातों का खुलासा करने तथा वर्तमान में बेहतर आसूचना संकलन कर घटनाओं को घटित होने से रोकनें के लिये संदिग्ध आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबें के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमिण पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा लगातार सूचनायें एकत्रित की गई, जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बादमाश वैष्णव कालेज के आगेपुलिया के नीचे इक्कठे होकर डकैती डालने की योजना बना रहे। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए बदमाशों की घेराबंदी कर आरोपीगणों 1. रवि नरगावे पिता किशोर उम्र 20 साल नि. 47 न्यू गौरी नगर इन्दौर 2. रितेश गोरपडे पिता राजेश उम्र 19 साल नि. 539 न्यू गौरी नगर इन्दौर 3. बल्लू उर्फ शुभांशु विश्वकर्मा पिता सरजू उम्र 18 साल नि. पूजा बाल विद्या मंदिर के सामने श्याम नगर इन्दौर 4. अभिषेक यादव पिता मनीष उम्र 19 साल नि. सेवकराम के मकान में गली नं. 01 नन्दबाग कालोनी इन्दौर 5. आदर्श ध्रोटे पिता मधुकर उम्र 20 साल नि. दूर्गा किराने के सामने गली नं. कुशवाहा नगर इन्दौर को हथियार सहित धरदबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों से हथियार तीन नग तडतडी वाला चाकू, एक नग तलवार धारदार, एक नग लोहे की टामी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 952/2018 धारा 399/402 ताहि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त बदमाशों से लगातार पूछताछ की जाकर और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री इंद्रमणि पटेल, उनि एस.एल. भंवर, परि. उनि विश्वजीत सिहतोमर, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि आर.सी जोशी, आर 3824 राजकुमार, आर. विक्रम, आर. चालक 3308 बादल, आर. सिकन्दरसिह,  आर. लोकेन्द्रसिह व वाहन चालक प्र.आर. बिसेन वाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment