इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
10 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 91 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
64 आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08 आदतन व 41
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर
धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 02 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 01.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेहलतागंज अग्निबाण प्रेस के
पीछे इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, प्रमोद
पिता प्रहलाद सरवसे, शहनवाज पिता मुनव्वर, शाहिद पिता
इस्माईल खान, अबरार पिता अजीज खान, विशाल पिता
कैलाश तिवारी, दीपक पिता रघुनाथ पाटिल तथा नीरज पिता कैलाश
तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 65 हजार 100 रू. नगदी व ताश
पत्तेबरामद कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को 12.20 बजें, फिरदौस नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर
से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो. रफीक पिता
गुलाब खां, इरफान अली पिता लियाकत अली, इनायत
अली पिता लियाकत अली, मोहसीन अली, मो. हादी पिता
मो. रफीक, फिरोज खान पिता गम्मु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को 13.00 बजें, लाल रेडियो वाली गली अन्नपूर्णा
भोजनालय के सामने इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
विनय
पिता रामसिंह वर्मा, मनीष पिता राजकुमार परिहार, जय
पिता रमेशचंद्र होतवाणी, इमरान पिता उस्मान गनी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1755 रू.
नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 11.30
बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के पास भमौरी से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू खातीपुरा जीनियस स्कूल के पास
इंदौर निवासी हेमंत पिता भगवानदास कुशवाहा तथा 19 न्यू खातीपुरा कालोनी इंदौर
निवासी इंद्रपाल सिंह पिता भगवानदास कुशवाहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को 20.30 बजें, लालगली का पुल कुलकर्णी का भट्टा से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1099 नन्दीमाली का बगीचा कुलकर्णी का
भट्टा इंदौर निवासी पप्पू पिता दयाराम कुकड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को पटेल नगर एवं चमार मोहल्ला खजराना
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 240/2 मालवीय नगर खजराना निवासी रितेश,
मायापुरी
कालोनी खजराना इंदौर निवासी बलराम पिता शंकर, 312 चमार
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी मुकेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 00.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानी धाम मंदिर के सामने से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 131/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी नवीन
पिता बालमुकुन्द चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की
गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को 13.50 बजें, वृन्दावन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, रवि पिता जमुना प्रसाद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है,के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 15 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 111,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
23 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 04 गैर जमानती, 23
गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 00.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिल्सी कारखाने के पीछे
द्वारकापुरी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेन्द्र
उर्फ गोलू पिता राधेश्याम राठौर, अंकित पिता प्रभात साहू, जितेन्द्र
पिता भैयालाल राठौर, ललिता उर्फ बंटी पिता राधेश्याम राठौर तथा
बलवीन्दर सिंह पिता बलवीरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1550
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2018- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 20.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड़ छोटा कांकरिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, छोटा कांकरिया थाना मानपुर जिला इंदौर निवासी
अंबाराम पिता कैलाश भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बॉटल अवैध
बीयर जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
10 सितंबर 2018 को 01.00 बजें, दिलसे ढाबा केट रोड़ के सामने से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 46 नेहरू नगर इंदौर निवासी माखन पिता
गब्बूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2018 को 21.10 बजे, वैदांश ढाबा ग्राम पीरकराड़िया से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, ग्राम पीरकराड़िया थानाक्षिप्रा इन्दौर निवासी
अशोक पिता कुमेरसिंह पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रू.
कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2018 को 15.10 बजे, ग्राम
गुडर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जमगोदा
निवासी गुलाबसिंह पिता मनोहरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment