Tuesday, September 11, 2018

चोरी की एक्टीवा को बेचनें वाला शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक चोरी की एक्टीवा गाडी किमती 30,000 रूपये जप्त की गई।




इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2018- शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लियें लगाया गया।  
 उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन का कार्य किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुविधी नगर में एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टीवा गाडी कम कीमत में बैचने की बात राहगीरों एवं दुकानदारों से कर रहा है, जिसके पास गाडीके कागजात नही है गाडी चोरी की हो सकती है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुविधि नगर पहुंचकर उक्त एक्टीवा गाडी सहित व्यक्ति की तलाश की जो पुलिस को देखकर भागनें का प्रयास करनें लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। पुछताछ करनें पर अपना नाम कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा कडाई से पुछनें पर अपना नाम अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र 40 साल निवासी व्यक्टेश विहार कालोनी इंदौर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक्टीवा गाडी जप्त कर इंजिन नंबर एवं चेचिस नंबर से मिलान करनें पर थाना एरोड्रम के अपराध में चोरी गया वाहन एक्टीवा नंबर एमपी09/एसएल2911 कीमत 30000/- रूपये का होना पायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, एवं आरोपी से अन्य वाहन चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार, प्रआर. प्रमोद सिंह, प्रआर भगवान सिंह, आर. नरेन्द्र रावत, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment