इन्दौर-दिनांक
11 सितम्बर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में हो रही वाहन
दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर दिनांक
04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता
अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस
उप महानिरीक्षक, श्री हरीनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक
मुखयालय श्री मौहम्मद यूयुफ कुरैशी जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.09.2018 को
जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी
न्यायाधीश महोदय,एवं अभिभाषकगण के साथ यातायात पुलिस के पुलिस
अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन,उप
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय,श्री बसन्त कौल ,श्री
उमाकान्त चौधरी एवं निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार उपस्थित थे। माननीय जिला
न्यायधीश महोदय व्दारा शिविर में उपस्थित अभिभाषकगणों एवं अन्य उपस्थितजन को सड़क
सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों का
पालन करने काआग्रह किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन,उप
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी एवं निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार
व्दारा आर.के.सेन्ट उमर स्कूल के 2000 छात्र-छात्राओं को स्कूल बसों.टाटा मैजिक.
सिटी वैन,आटो रिक्शा आदि मे बैठते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
जानकारी दी गई। अभियान के दौरान यातायात के सुबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान व्दारा
पिपलियाहाना सुबेदार सुरेन्द्र चौहान व्दारा भौरासला चौराहा, सुबेदार
सैयद काजिम हुसैन रिजवी व्दारा विजयनगर चौराहा, सुबेदार योगेश
मिश्रा व्दारा रेडिसन चौराहा, सुबेदार सुमित बिलोनिया व्दारा लगभग
300 लोक परिवहन वाहनों पर रेडियम लगाये गये एवं 8500 यातायात नियमों के पम्पलेट
वितरीत किये गये। यातायात के अन्य अधिकारियों व्दारा भी शहर के विभिन्न चौराहों पर
यातायात व्यवस्था के दौरान भी आमजनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस
दी गई।
No comments:
Post a Comment