Tuesday, September 11, 2018

फर्जी क्राईम ब्रांच वाला बनकर, लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी अपने नाबालिक साथी के साथ, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2018- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा स्वंय को फर्जी क्राईम ब्रांच का आदमी बताकर लोगों को चमकाने वाले दो आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये थाना प्रभारी जूनी इन्दौर द्वारा विशेष अभियान चलाकर टीमों को चैकिंग में लगाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्धों की चैकिंग के दौरान सूचना मिली की सिंधी कालोनी में दो फर्जी व्यक्ति अपने आप को क्राईम ब्राच का आदमी बताकर लोगों को डरा धमका रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार अपनी टीम के उपनिरीक्षक सलमान कुरैशी, आरक्षक 3190 ब्रजेश मीणा व आर. 952 रतन यादव को साथ लेकर सिंधी कालोनी पहुंचे, तो वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिलें, जिन्हे पकड़कर पूछताछ की गयी तो वे  उन स्वयं को क्राईम ब्रांच के कर्मचारी बता रहे थे। पुलिस टीम को संदिग्धो पर शंका होने से दोनों को थाने पर साथ लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम 1. नदीम पिता नफीस खांन उम्र. 21 वर्ष निवासी 33/2 मोती तबेला इन्दौर तथा 2. फारूख (परिवर्तित नाम) उम्र. 16 साल निवासी मोती तबेला इन्दौर होना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर पर अपराध क्रमांक 406/18 धारा 420, 419 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगण से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




No comments:

Post a Comment