इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 93 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 71
आरोपियों, इस प्रकार कुल 164 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 49
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 13 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 22
गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई को 13.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा पान की दुकान इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 47 पांचू कुमार की चाल इन्दौर निवासी
हनी पिता गणेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसकेविरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 23.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 के पीछे विजय नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिला, 10 आनंद टाउन शिप बिजलपुर इन्दौर निवासी अभिषेख
पिता प्रकाश कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 56000 रूपयें कीमत की
7 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजकुमार ब्रिज के पास माता मंदिर के पास वल्लभ नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिला, 406 मालवा मिल शिवाजी नगर इन्दौर निवासी विक्की
उर्फ विक्रम पिता तारासिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19500
रूपये कीमत की 325 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिंक
सिटी गेट के पास लोहा मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिला, 724निरजंनपुर
नई बस्ती इन्दौर निवासी सुरेश पिता शकंरलाल नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुऐं मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 00.20 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के रेडिसन चौराहें के पास सर्विस रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते
हुए मिलें, नईम पिता सलीम उमर, साहनुबाज पिता
सहीद, कलुआ पिता नवी आलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 21.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर तिराहा कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 159/3 युरो बैंक के सामनें संविदनगर इन्दौर
निवासी राहुल उर्फ गोलू पिता ज्ञानचंद्र धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
30 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 05 गैर जमानती, 30
गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई को 13.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राजा पेट्रोल पंप के पास शिव मंदिर के पीछे गीता नगर
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हनीफ पिता एहमद,
मुशरफ
पिता शराफत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुत ढाबा एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, राजपुत ढाबा एबी रोड किशनगंज इन्दौर निवासी
राहूल पिता घुडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कलदिनांक 23
जुलाई 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन
ढाबा सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कतवारिया उज्जैन
हाल मिलन ढाबा सिमरोल इन्दौर निवासी प्रकाश पिता गोकुल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम राजधरा आरोपी के घर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
राजधरा इन्दौर निवासी सुरज पिता पुनमचंद्र तारोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम शीतला माता मंदिर के पास पीरनलवासा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, ग्राम पीरनलवासा इन्दौर निवासी हेमसिंह पिता मानाजी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुऐं मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 20.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आम्रपाली ढाबा सिमरोल से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए
मिलें, मिथुन पिता पर्वतसिंह, नितीन पिता हनुमंतराव मराठा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2018 को 14.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हतुनिया फाटा आम रोड ग्राम हतुनिया से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, हतुनिया फाटा आम रोड ग्राम हतुनिया थाना
क्षिप्रा इन्दौर निवासी धारासिंह पिता प्रहलाद बेलदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक
23 जुलाई 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पालीवाल चाय की दुकान के सामनें मोरी दरगाह
इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी
इन्दौर निवासी लखन पिता किशोर संदवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैघ हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23
जुलाई 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम तिल्लौर खुर्द पिपल्या रोड पेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, तिल्लौर खुर्द बुजुर्ग इन्दौर निवासी श्याम
उर्फ श्यामू पिता परसराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैघ हथियार
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment