इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018- पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 07.05.18 को
रात्री करीब 10:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र कि हाजी
मदनी बाग कालोनी मे किन्नर मंजू उर्फ मंजा उर्फ रेहान पिता शेख सलीम कि घर मे रक्त
रंजीत डेड बाडी पडी है। खजराना पुलिस द्वारा उक्त घटना कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों
को दी गई तथा एफ.एस.एल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया व बारिकी से घटनास्थल का
निरीक्षण किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखतें हुए, हत्याकांड का
पर्दाफाश कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय
के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना
प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा के निर्देशन मे पुलिस टीम गठीत कर कार्यवाही के
लिए लगाया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान किन्नर मंजू के पिता शेख सलीम
द्वारा बताया गया कि उसके तीन लडके वएक लडकी है, उसका दुसरा लडका
मंजा उर्फ रेहान जो करीब 12 साल पूर्व नपुंसक होने से उसने अपने
लिंग का परिवर्तन करा लिया था तब से उसने अपना नाम मंजू कर लिया तथा करीब सात माह
पूर्व से मंजू अपने साथी सलमान के साथ अलग से किराये के मकान मे निवास कर रहा था।
करीब तीन माह पूर्व वह दोनों हाजी मदनी बाग कालोनी मे रह रहे थे तथा आज दिनांक 07.05.18
को
करीब रात्री 08:00 बजे मुझे जानकारी मिली कि मंजू व उसका साथी
सलमान आपस मे किसी बात को लेकर झगडा कर रहे है तो मैं व मेरा लडका परवेज दोनों
मंजू के कमरे पर पहुँचे तो वहां देखा कि मंजू जमीन पर पडी थी व सलमान चाकू से उसके
शरीर पर मार रहा था जैस ही मुझे सलमान ने देखा वैसे ही चाकू लेकर वह वंहा से भाग
गया। मैंने देखा कि मेरा नपुंसक पुत्र मंजु मर चुका था तथा उसके शरीर से काफी खून
बह रहा था तथा सलमान ने उसे कई जगह चाकू से वार किया था। मेरे पुत्र मंजू कि हत्या
कर सलमान फरार हो गया है। आरोपी सलमान पिता युसुफ खान उम्र 21 साल
नि.रानी पैलेस चंदननगर इंदौर हाल हाजी मदनी बाग खजराना इंदौर काफी चालक है,
जो
कि घटना कारित कर घटना दिनांक से किन्नरमंजू कि एक्टिवा व मोबाइल लेकर फरार हो गया
था तथा जिसके द्वारा मृतिका के मोबाइल को बंद कर दिया गया था। आऱोपी कि
तलाश/गिरफ्तारी के लिये मुखबीर मामूर किये गये तथा आरोपी कि तलाश हेतु संभावित
स्थानों बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेण्ड, आरोपी के
रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर टीम बनाकर आरोपी कि तलाश कि गई किंतु सफलता प्राप्त
नही हो पायी। मुखबीर की सूचना पर आरोपी सलमान को आज दिनांक को गिरफ्तार किया
गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपी सलमान पिता
युसुफ खान ने बताया कि किन्नर मंजू के साथ काफी समय से लिव-इन-रिलेशन मे निवासरत
तथा घटना दिनांक को आरोपी व मृतिका दोनों साथ मे थे, तभी आरोपी को किसी
का फोन आने पर मृतिका मंजू द्वारा आरोपी को किसी राण्ड का फोन आने का बोलने पर
आरोपी सलमान ने अपनी बहन का काल होना बताया तथा मृतिका ने आरोपी सलमान को मारने के
लिये चाकू उठा लिया जिसे छिनकर आरोपी सलमान ने मृतिका मंजू को 4-5 वार
कर दिये, जिससे काफी खून बहने से मृतिका कि मृत्यु हो गई। पुलिस उप
महानिरीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम को नगद
ईनाम घोषणा की गई किया गया।उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, प्र.आर.
2833 नरेन्द्रसिंह, आर.3087 प्रवीण, आर.3530
पंकज
व आर.3486 अमित का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment