इन्दौर-दिनांक
10 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 09 मई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 45 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 60
आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
आदतन, 17 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2018 को
06 आदतन, 17 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 मई 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कार्पोरेट हाउस के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
52/2
मेघदुत नगर इन्दौर निवासी दीपक पिता अशोक तावडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 20.00 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर लाला
का बगीचा काम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, मनीष पिता बाबूलाल गलकर, काशीराम पिता रामखिलाडी यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रियदर्शनी मल्टी के सामनें निरंजनपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
728
निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी देवकरण पिता निर्भय परिहार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 183/2हीरानगर
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 183/2 हीरानगर इंदौर
निवासी आकाश उर्फ अक्कू पिता दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2018 को 13.25
बजे, सुभाष नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
102/6 फिरोज गांधीनगर इंदौर निवासी साहिल पिता शकंरलाल सोनी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09
मई 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 20गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2018 को
02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 85
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 मई 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
केशरबाई का बगीचा वेयर हाउस के पीछें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, केशरबाई का बगीचा इन्दौर निवासी राहुल पिता राजेश सिलावट को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 355 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नर्मदा नगर खुशबू मेटेरश रजाड गादी की दुकान खंडवा नाका रोड इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्तमिलें, नर्मदा नगर खुशबू मेटेरश रजाड गादी की
दुकान खंडवा नाका रोड इन्दौर निवासी कमरूद्दीन पिता यूसुफ खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 580 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को 12.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खयालीराम वैद्य का बगीचा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, समाजवाद
नगर इंदौर निवासी सन्नी उर्फ प्रकाश पिता रतनलाल लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 09 मई 2018 को 21.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सैटेलाईट टाउनशिप के पास मुंडी रोड के किनारें टापरा से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 336 सैटेलाईट टाउनशिप इंदौर निवासी मुकेश
पिता कैलाश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5300
रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 मई 2018 को 14.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुर्दाखेडी रोड हातोद से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुर्दाखेडी हातोद रोड इंदौर निवासी
मुकेश पिता भगवानसिंह मौरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1170
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2018 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालिका ढाबा के पास मेन रोड
गांधीनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 78 साहू नगर थाना
एरोड्रम इंदौर निवासी सचिन पिता लक्ष्मण पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मांगलिया थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी
नारायण पिता रामचंद्रर, चदंर पिता दुर्याव सिंह, और मांगलिया
हरिजन मोहल्ला इन्दौर निवासी हरिओम पिता सत्यनारायण जाटव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराबजप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 मई 2018-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मई
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा मेन रोड और ग्राम
जलोदिया कंटिग तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम
आगरा इंदौर निवासी रामकिशन पिता भागीरथ और ग्राम जलोदिया कटिंग इन्दौर निवासी सोनू
उर्फ सोहन पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment