इन्दौर-
दिनांक 09 मई 2018- शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही जुएं/सट्टे
की गतिविधियों पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के
निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा द्वारा
दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह
व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस.तोमर के निर्देशन मे पुलिस थाना राजेंद्र नगर
द्वारा अवैध सट्टा संचालित करतें हुए 07 आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की
है।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि न्यूयार्क सिटी छ 01 के
फ्लेट नं. 302 मे आई.पी.एल.क्रिकेट का सट्टा चल रहा है।
उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू जिला इन्दौर की स्काड टीम तथा पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर से पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर 1. प्रहलाद सिंह पिता गुरूवचन सिंह होरा
उम्र 43 साल निवासी पालिया रोड बिफोर टेलर के सामनेनागदा थाना मण्डी जिला
उज्जैन, 2. अशोक पिता हुकुमचंद चावडा उम्र 38
साल निवासी म.नं. 245 गली नं. 01 जवाहर मार्ग
नागदा थाना मण्डी जिला उज्जैन, 3 शैलेस पिता पारसमल जैन उम्र 34
साल निवासी एलआईजी 1 नागदा थाना मण्डी जिला उज्जैन, 4. भगवान
पिता रामचंद बिलवाल उम्र 25 साल निवासी म.नं. 287
स्टेट 02 चम्बल सागर कालोनी नागदा थाना मण्डी जिला उज्जैन, 5. मनोज
पिता शिवनारायण पोरवाल उम्र 34 साल निवासी म.नं. 206
सीतला माता चौक के पास जवाहर मार्ग नागदा जिला उज्जैन, 6. खिम बाहदुर
जी.सी. पिता तन बहादुर जीसी उम्र 28 साल निवासी दांखां क्वाडी वार्ड नं. 07
थाना बीजूवार जिला प्यूठान प्रदेश रात्ती अंचल नेपाल हाल मुकाम ङ2/257
अरेरा कालोनी थाना हबीबगंज भोपाल, 7. मनोज पिता बुधन
साफी उम्र 39 साल निवासी धमोरा चौक के पास वार्ड नं. 05
ग्राम धमोरा थाना अली नगर जिला दरभंगा बिहार को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियान 1 प्रहलाद सिंह होरा से डेल कंपनी का लेपटाप, कीबोर्ड,
पेन
ड्राईव, कैल्कुलेटर, 07 मोबाइल एवं 1,70,000/ रूपये
नगदी तथा स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी11-सीसी0676, 2 अशोक चावडा से
लेनोवो कंपनी का लेपटाप, 04 मोबाइल एवं 1,15,000/ रूपयेनगदी,
3
शैलेस जैन से सोनी कंपनी का लेपटाप, 8 मोबाइल एवं 94,000/ रूपये
नगदी तथा इको स्पोर्ट कार क्रमांक एमपी13-सीबी4555, 4 भगवान बिलवाल से सेमसंग कंपनी की
एल.ई.डी. टी.व्ही., सेटअप बाक्स, रिमोर्ट,
डायरी,
लीड
पेन, मोबाइल फोन 04, मोबाइल चार्जर 05 एवं 45000/
रूपये
नगदी तथा हंक मोटर सायकल क्रमांक एमपी09-एमयू 5391, 5 मनोज पोरवाल से
कैल्कुलेटर, रिमोर्ट डायरी मोबाइल फोन के चार्जर 05,
मोबाइल
फोन 04, एवं 5000/ रूपये नगदी, 6 खिम बहादुर
जी.सी. से कम्युनिकेटर बाक्स 01 जिसके अंदर 16 मोबाइल फोन
कनेक्ट है, हेड फोन 04, माईक 01,
इलेक्ट्रिक
बोर्ड 02, जिओ का नेट कनेक्टर(डोंगल) 01, रिमोर्ट 01,
रिकार्डर
01, मोबाइल फोन चार्जर 05, मल्टी पिन बोर्ड 01, मोबाइल फोन 02, 7 मनोज साफी से
मोबाइल फोन 04 एवं 1000/रूपये जप्त किये
गये। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने ंपर आरोपीयान नें बताया कि हमने फर्जी दस्तावेज
के आधार पर सीमे खरीदी है। आरोपियो के द्धारा बेईमानी एवं कूट रचित दस्तावेजो के
आधर पर मोबाइल फोन की सीमे फर्जी व्यक्तियोके नाम से प्राप्त कर क्रिकेट मैच पर
हार जीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित किया है। अतः आरोपियान के विरूद्द अप.क्र. 261/18
धारा 467, 468,471 भा.द.वि. सट्टा अधिनियम का पंजीबद्द कर
विवेचना मे लिया गया। सट्टा कहां उतारा करते है इस संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में उप निरी0 जी.एस.बुन्देला, उप निरी0
जी.एस.
रावत, उप निरी0 के.एस. सोलिया, सउनि.रामअधार
यादव, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 2418 मुकेश नागर,
आरक्षक
2190 योगेश रघुवंशी, आरक्षक 2924 राजेश पटेल,
आरक्षक
3217 विनोद, आर. 3234 स्वदीप, आर 1943
पंकज
चौधरी का सहरानीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment